आईपीएल (IPL) का 23वां मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच होने वाला है. इस मुकाबले में काफी सारे रन बनने वाले हैं क्योंकि यहां रनों का अंबार लगने वाला है. दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट्स टेबल पर दूसरा स्थान हासिल किया है, दिल्ली कैपिटल्स के आठ अंक हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. पिछले तीन मुकाबलों में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दिल्ली ने पहले दो मैच जीते फिर एक हारी और फिर दो मैच में जीत दर्ज की है.
IPL की LIVE Streaming को कहां, कैसे देखें
स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स और श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बेहद खास होने वाला है ये मुकाबला. फैंस इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं. इस मैच का टॉस 7 बजे होने वाला है जबकि पहले गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी
कहां होने वाला है ये मैच
राजस्थान और दिल्ली की जंग शारजाह के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाली है. इससे पहले ये दोनों टीमें इस मैदान पर खेल चुकी है. राजस्थान रॉयल्स ने यहां अपने दो मुकाबले खेले थे जिसमें जीत दर्ज की थी. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपना एक मैच खेला हैं जिसमें उन्हें कामयाबी मिली है. इस बार आईपीएल में अभी तक इस मैदान पर सिर्फ चार मैच हुए हैं और ये पंचावां मुकाबला होने वाला है. आईपीएल 13 में कुल 12 मैच शारजाह में खेले जाने हैं.
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्टजे, तुषार देशपांडे.
Source : Sports Desk