IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. टीम के कप्तान संजू सैमसन इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते राजस्थान की कमान स्टैंड इन कैप्टन रियान पराग संभाल रहे हैं. आरसीबी के साथ खेले गए मैच में मिली हार फ्रेंचाइजी के लिए इस सीजन की 7वीं हार रही. लेकिन, इस आर्टिकल में हम आपको उस समीकरण के बारे में बताएंगे, जिसके तहत राजस्थान की टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
RR के पास हैं 4 अंक
राजस्थान रॉयल्स ने अब तक इस सीजन 9 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 मैच जीते हैं और बाकी के 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. नतीजन, टीम के पास सिर्फ 4 अंक हैं और -0.625 नेट रन रेट के तहत अंक तालिका में 8वें स्थान पर है. उससे नीचे सिर्फ 2 टीमें हैं, जिनका नाम सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स है.
राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीते होंगे मैच
राजस्थान रॉयल्स अपने 9 लीग मैच खेल चुकी है और उसके पास 5 मुकाबले बाकी हैं. अब यदि RR को अगले राउंड तक पहुंचना है, तो उसे बचे हुए अपने सभी 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल करने होंगे. ऐसा करने पर इस टीम के पास 14 अंक हो जाएंगे. हमने देखा है कि 10 टीमों वाले आईपीएल में 14 अंक के साथ भी कई बार टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. हालांकि, इस दौरान राजस्थान को अपने नेट रन रेट को बेहतर रखना होगा, वरना आखिर में उन्हें 14 अंक होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंचने का मौका नहीं मिल पाएगा.
इन टीमों के खिलाफ खेलने हैं मैच
राजस्था4न रॉयल्स का अगला मैच गुजरात टाइटंस के साथ 28 अप्रैल को होना है. फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 1 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 मई, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 12 मई और पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 मई को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीतने होंगे सिर्फ इतने मैच, 10 अंक कर चुकी है हासिल