logo-image

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट समेत इन 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दिया है. जिसमें कुछ स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Updated on: 26 Nov 2023, 04:39 PM

नई दिल्ली:

IPL retention 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारी शुरू हो चुकी है और आज सभी टीमों के रिलीज और रिटेन करने की आखिरी तारीख है. अभी तक तीन फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दिया है. जिसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम भी शामिल है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दिया है. राजस्थान ने जेसन होल्डर और जो रूट जैसे समेत 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. 

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. टीम ने जो रूट और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. जेसन होल्डर को रिलीज करना बड़ी बात माना जा रहा है. जो रूट पहली बार आईपीएल 2023 में खेलते नजर आए थे. हालांकि उन्हें सिर्फ 3 मैच में ही खेलने का मौका मिला था, लेकिन अब टीम ने रिलीज कर दिया है.

वहीं राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, रविचंद्रन अश्विन और जोस बटलर समेत 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि आवेश खान को लखनऊ सुपरजाइंट्स से ट्रेड किया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स सहित 8 प्लेयर्स को किया रिलीज, यहां देखिए पूरे नाम

राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज (Rajasthan Royals Release Players List)

जो रूट
अब्दुल बासिथ
आकाश वशिष्ठ
कुलदीप यादव
ओबेद मैककॉय
मुरुगन अश्विन
केसी करिअप्पा
केएम आसिफ

राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ी

संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जोस बटलर, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, अवेश खान (एलएसजी से ट्रेडेड).

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 खिलाड़ियों को किया रिलीज, बड़े-बड़े नाम हैं शामिल

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स ने 11 स्टार खिलाड़ियों को किया रिलीज, यहां देखें पूरी लिस्ट