Sanju Samson: आईपीएल 2025 में 16 अप्रैल का दिन सुपर ओवर वाला था. अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स टकराई थी. आखिर में मुकाबला मेजबान दिल्ली के पक्ष में गया. इस मैच में राजस्थान को उनके बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. यही वजह है कि वह जीता हुआ मैच हार गई. इस शिकस्त के साथ उनकी आगे की राहें काफी मुश्किल हो गई हैं. साथ ही राजस्थान के लिए एक और चिंता की खबर आई.
कप्तान संजू सैमसन दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए. छठे ओवर में उन्हें दाईं पसली में तेज खिंचाव महसूस हुआ. जिसके चलते सैमसन मैदान छोड़कर चले गए. वह दुबारा क्रीज पर नहीं उतर सके. 30 वर्षीय खिलाड़ी को रिटायर्ड हर्ट करार दिया गया. मैच के बाद उन्होंने अपनी इंजरी पर अपडेट दी. जियोहॉटस्टार के साथ बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा,
"फिलहाल ठीक महसूस कर रहा हूं. मैं वापसी करके बल्लेबाजी करने को तैयार नहीं था. हम कल ध्यान देंगे और आगे फैसला लेंगे कि क्या करना है."
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स के खिलाफ जीती मुंबई इंडियंस, तो अंक तालिका में होगा जबरदस्त फायदा