logo-image

IPL में साल 2008 से 2020 तक Purple Cap जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट को गेंदबाजों का खेल बिल्कुल नहीं माना जाता है क्योंकि यहां बल्लेबाजों का बोल बाला रहता है. फिर भी गेंदबाजों ने अपना जलवा कायम रखा और बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है.

Updated on: 10 Nov 2020, 10:46 PM

नई दिल्ली:

क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट को गेंदबाजों का खेल बिल्कुल नहीं माना जाता है क्योंकि यहां बल्लेबाजों का बोल बाला रहता है. फिर भी गेंदबाजों ने अपना जलवा कायम रखा और बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है. आईपीएल (IPL)  में भी गेंदबाजों के लिए काफी कुछ करने के लिए होता है. जिस तरह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को ऑरेंज कैप दी जाती है वैसे ही सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप से नवाजा जाता है. हर साल कोई ना कोई गेंदबाज इस कैप को हासिल करता है. कुछ गेंदबाज ऐसे भी है जिन्होंने अपने इस कैप को एक नहीं बल्कि दो बार अपने नाम किया है.

 

साल  खिलाड़ी टीम मैच विकेट
2008  सोहेल तनवीर  राजस्थान रॉयल्स 11 22
2009 आरपी सिंह डेक्कन चार्जर्स 16  23
2010 प्रज्ञान ओझा डेक्कन चार्जर्स 16 21
2011 लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 16 28
2012 मोर्ने मार्कल  दिल्ली कैपिटल्स 16 25
2013 ड्वेन ब्रावो  चेन्नई सुपर किंग्स 18 32
2014 मोहित शर्मा  चेन्नई सुपर किंग्स  16  23
2015 ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स 17 26
2016 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 17 23
2017 भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद 14 26
2018 एंड्रू टाई  किंग्स इलेवन पंजाब  14  24 
2019 इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 17 26
2020 कगिसो रबाडा  दिल्ली कैपिटल्स  17 30