/newsnation/media/media_files/2025/05/10/BQ1CLx77PAbWtis5Bxq8.jpg)
IPL 2025: क्या पहली गेंद से खेला जाएगा पंजाब बनाम दिल्ली मैच? आईपीएल 2025 को लेकर बड़ी अपडेट Photograph: (X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में बीते 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाना था. हालांकि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच यहां ब्लैकआउट हो गया.
जिसके चलते यह मैच पहली पारी के आधे ओवर बाद ही रद्द कर दिया गया. इसके बाद आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया. एक हफ्ते बाद इसे दुबारा शुरू किया जा सकता है. पंजाब बनाम दिल्ली मुकाबला पहली बॉल से खेला जाएगा.
आईपीएल 2025 को लेकर अपडेट
आईपीएल 2025 से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ ही है. जिसके मुताबिक पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच दुबारा खेला जाएगा. जब कभी 18वां सीजन दुबारा शुरू होगा, तब यह मुकाबला पहली बॉल से आयोजित होगा.
पिछली बार धर्मशाला में खेला गया मैच कैंसिल कर दिया गया था. धर्मशाला से 80 किलोमीटर दूर पठानकोट में पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले किए गए थे. जिसके बाद IPL 2025 के इस मैच को रोक दिया गया.
पिछले मुकाबले का स्कोरकार्ड
8 मई को खेले गए मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए इस टीम ने मैच रोके जाने तक 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे.
ओपनर प्रियांश आर्या ने 34 गेंदों पर 70 रन ठोके थे. उनकी पारी में 5 चौके व 6 छक्के शामिल रहे थे. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 28 बॉल पर 50 रन जड़े. जिसमें 7 चौके शामिल थे. बता दें कि यह मैच बारिश के चलते देर से शुरू हुआ था. जो बिना किसी नतीजे के छूटा.
एक हफ्ते बाद शुरू हो सकता है
भारत-पाकिस्तान तनाव को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण को स्थगित कर दिया. इस टूर्नामेंट में 57 मुकाबलों का खेल हो चुका था. वहीं एक मैच परिणाम रहित रहा था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी जानकारी में बताया कि एक हफ्ते बाद आईपीएल 2025 को दुबारा शुरू किया जा सकता है. हालांकि स्थिति सामान्य होने पर ही ये संभव होगा.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने अगर टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, ये 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने से चूक जाएंगे