/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/04/dharamshala-pitch-report-53.jpg)
PBKS vs CSK Pitch Report( Photo Credit : Social Media)
PBKS vs CSK Pitch Report : आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब की टीम ने इस सीजन अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 4 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नई की हालत बेहतर है, क्योंकि वह 10 में से 5 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच अहम मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए मैच से पहले आपको धर्मशाला की पिच के बारे में बताते हैं कि इस पिच पर किसे मदद मिलने वाली है...
कैसी रहेगी धर्मशाला की पिच?
पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड धर्मशाला में है. ऐसे में चेन्नई के साथ होने वाला मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अब अगर HPCA स्टेडियम की पिच की बात करें, तो इस पिच पर अक्सर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. मगर, कई बार ऐसा भी देखा गया है कि पहली पारी में बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं और बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा देते हैं. जिससे चेजिंग मुश्किल हो जाती है. ऐसे में रविवार को PBKS vs CSK के बीच एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है.
कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?
धर्मशाला का मौसम क्रिकेटर्स के लिए राहत लाएगा. जहां, उन्हें चिलचिलाती गर्मी में मुकाबले खेलने पड़े, वहीं धर्मशाला का ठंडा मौसम प्लेयर्स के लिए राहत लाएगा. रविवार को धर्मशाला का मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है. तापमान 28 डिग्री से 18 डिग्री तक रह सकता है. ह्यूमिडिटी 42% तक रह सकती है. हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. शनिवार को धर्मशाला में बारिश की उम्मीद है, लेकिन रविवार को मौसम साफ रहेगा और बारिश की बिलकुल भी उम्मीद नहीं है. ऐसे में फैंस को एक रोमांचक और हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
हेड टू हेड
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 15 मैच चेन्नई ने जीते हैं, जबकि 14 मुकाबलों में पंजाब ने जीत दर्ज की है. इस तरह कुछ हद तक चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन पंजाब को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब के लिए सभी मुकाबले अहम हैं.
ये भी पढ़ें : SRH vs LSG : हैदराबाद की पिच पर किसे मिलेगी मदद? लखनऊ के पास मैच में होगा ये एडवांटेज
Source : Sports Desk