/newsnation/media/media_files/2025/06/02/lLxvOlqopjrZy4AEPSoT.jpg)
IPL 2025: RCB को ट्रॉफी से दूर कर सकते हैं पंजाब किंग्स के ये 3 खतरनाक खिलाड़ी (Image Source- Social Media )
IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में आरसीबी की जीत आसान नहीं होने वाली है. पंजाब किंग्स के ये 3 खतरनाक खिलाड़ी RCB के खिताब जीतने के सपने को तोड़ सकते हैं.
श्रेयस अय्यर
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर सामने से टीम को लीड कर रहे हैं. उन्होंने कई अच्छी पारियां इस सीजन खेली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वलीफायर-2 मैच में श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली और MI से जीत छिन ली. इस मैच में अय्यर ने 41 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेली है और पंजाब को फाइनल में पहुंचाया. अब RCB के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर से उनकी टीम को बहुत उम्मीद होगी.
जोश इंगलिस
IPL 2025 में जोश इंगलिश विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जोस इंगलिश पर फैंस की सबसे ज्यादा नजर होगी. इस मैच में ये धाकड़ बल्लेबाज एक अच्छी पारी खेलता है तो पंजाब किंग्स इस मुकाबले को जीत सकती है और अपनी पहली ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है.
नेहल वढेरा
आईपीएल 2025 में 24 साल का खिलाड़ी नेहल वढेरा ने खासा प्रभावित किया है. इस अनकैप्ड खिलाड़ी ने इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए कुछ शानदार पारियां खेली है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL 2025 के क्वलीफायर मैच में जब पंजाब किंग्स जब 72 पर 3 विकेट गंवा चुकी थी, तब नेहल वढेरा बैटिंग करने उतरे और शानदार पारी खेल पंजाब को जीत के पास पहुंचाया. इस दबाव वाले मैच में नेहल ने 29 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल में रवि किशन के साथ 'भोजपुरी' का तड़का लगाएंगे आमिर खान, यहां देख पाएंगे Live मैच
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फाइनल से बाहर हो जाएगा RCB का विस्फोटक बल्लेबाज! कप्तान रजत पटीदार ने दिया बड़ा अपडेट