IPL 2025: मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस के पीछे जरूर भागेगी पंजाब किंग्स, ये हैं 3 कारण!

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस को कई टीमें खरीदना चाहेंगी, लेकिन पंजाब किंग्स एक ऐसी टीम होगी, जो आखिरी बोली तक डटी रह सकती है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
faf du plessis ipl 2025 punjab kings

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया. उन्होंने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ नीलामी में अपना नाम ड्राफ्ट किया है. वैसे तो कई टीमें उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं, लेकिन पंजाब किंग्स की टीम उनपर बड़ा दांव खेल सकती है. आइए आपको ऐसे 3 कारणों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते पंजाब फाफ को हर हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी...

Advertisment

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस को खरीदना चाहेगी पंजाब किंग्स

कप्तानी का बेहतरीन विकल्प

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स पंजाब के पास है और उन्हें कप्तान सहित लगभग पूरी टीम ही तैयार करनी है. वैसे तो नीलामी में कप्तानी के लिए कई खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, जिसमें फाफ डु प्लेसिस का नाम भी शामिल है.

फाफ ने 3 सीजन तक आरसीबी की कप्तानी की. भले ही वह टीम को ट्रॉफी ना जिता पाए हो, मगर 2 बार प्लेऑफ में पहुंचाया और अपनी स्ट्रैटजीस से सभी को प्रभावित किया. ऐसे में यदि पंजाब किंग्स चाहे तो वह आसानी से इस खिलाड़ी को खरीदकर अपनी टीम की कमान सौंप सकती है.

पंजाब किंग्स की एक टीम को जिता चुके हैं ट्रॉफी

पंजाब किंग्स और फाफ डु प्लेसिस के बीच गहरा रिश्ता है. भले ही उन्होंने अब तक IPL में कभी भी पंजाब के लिए ना खेला हो, लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग में वह पंजाब किंग्स की ही मालिकाना हक वाली सेंट लूसिया किंग्स की कप्तानी करते हैं. इतना ही नहीं इस बार उन्होंने CPL में सेंट लूसिया को खिताबी जीत भी दिलाई है. ऐसे में पंजाब इधर-उधर भागने से बेहतर फाफ को ही कप्तानी सौंपना चाहेगी.

ओपनिंग की प्रॉब्लम कर देंगे सॉल्व

यदि पंजाब किंग्स फाफ डु प्लेसिस को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कप्तान बनाने के लिए नहीं भी चुनते हैं, तब भी वह इस खिलाड़ी पर बोली लगा सकते हैं. फाफ एक कमाल के ओपनर हैं और वह अपनी टीमों के लिए कंसिस्टेंसी के साथ रन बनाते हैं. उन्होंने अब तक IPL में 145 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 136.37 की स्ट्राइक रेट और 35.99 के औसत से 4571 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 37 अर्धशतक आए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 मार्की प्लेयर्स को टारगेट करेगी CSK, हर हाल में चाहेगी खरीदना!

आईपीएल ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन Indian Premier League 2025 IPL 2025 ipl ipl updates in hindi indian premier league
      
Advertisment