/newsnation/media/media_files/2024/10/31/Hd7QrkHiTQgyW02D1qSH.jpg)
पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को किया रिटेन (Social Media)
PBKS Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने पंजाब किंग्स ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का एलान कर दिया है. पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है. PBKS ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया है. जबकि अर्शदीप सिंह, सैम करन जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए सबसे कम 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. दोनों ही खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. PBKS ने अर्शदीप सिंह को रिलीज कर दिया है. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि अर्शदीप का रिटेन किया जाना तय है. इसके अलावा टीम ने जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा और सैम करन को भी टीम ने रिलीज कर दिया है. पंजाब को अब एक विकेटकीपर और कप्तान की जरुरत है.
रिटेंशन में PBKS ने खर्च किए 9.5 करोड़
पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ और प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया. दोनों खिलाड़ियों पर पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अब पंजाब की टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे के साथ उतरेगी.
The Kings are back in Punjab 👑
— JioCinema (@JioCinema) October 31, 2024
Meet the retained kings of the #PBKS squad 🤩#IPLonJioCinema#IPLRetentiononJioCinema#IPLRetention#JioCinemaSports#PunjabKings#TATAIPLpic.twitter.com/8AZi1ETP7y
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG ने इस वजह से किया केएल राहुल को रिलीज, सामने आई हैरान करने वाली वजह
यह भी पढ़ें: IPL 2025: DC ने ऋषभ पंत को किया रिलीज, ऑक्शन में CSK नहीं PBKS लगाएगी सबसे बड़ी बोली
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर सभी को चौंकाया, 3 प्लेयर्स पर जताया भरोसा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: Mumbai Indians की रिटेंशन लिस्ट कर देगी हैरान, रोहित शर्मा के साथ MI ने कर दिया ये खेल