logo-image

IPL 2023 : इस सीजन पंजाब कर सकती है कमाल, वजह है बड़ी!

PBKS Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी फैंस उम्मींद कर रहे हैं कि इस सीजन कमजोर टीमें आगे आएंगी

Updated on: 02 Feb 2023, 10:00 AM

नई दिल्ली:

PBKS Playing 11 IPL 2023 : आईपीएल 2023 में सभी फैंस उम्मींद कर रहे हैं कि इस सीजन कमजोर टीमें आगे आएंगी. वो सभी टीमें इस सीजन जीत के लिए जी जान लगा देंगी जो अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी हैं. उन्हीं टीमों में एक टीम है पंजाब किंग्स. प्रीति जिंटा की टीम आज तक एक भी सीजन नहीं जीत सकी है. इस साल जीत के लिए टीम को अलग प्लानिंग बनानी होगी. पंजाब किंग्स ने आईपीएल जीत के लिए अपने नाम को भी बदल दिया. इस सीजन टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में है. आपको बताते हैं कि धवन किस प्लेइंग 11 के साथ आईपीएल 2023 में जा सकते हैं.

शिखर धवन की कप्तानी वाली मुंबई में वह सब हीरे हैं जो एक टीम को मजबूत बनाते हैं. टीम के पास शानदार सलामी जोड़ी भी है. मध्यक्रम में टीम को संभालने के लिए बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं. वही स्लॉग ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए बल्लेबाज भी हैं. ऑलराउंडर की कोई कमी नजर नहीं आती. कप्तान साहब धमाल पर धमाल मचाया जा रहे हैं. साथ मेंं गेंदबाज भी हरे निशान पर है.

यह भी पढ़ें: Ranaji Trophy: हनुमा विहारी की टूट गई कलाई, फिर भी बल्लेबाजी करने उतरे, देखें वीडियो

टीम के पास सलामी जोड़ी के रूप में जॉनी बेयरस्टो (wk), शिखर धवन मौजूद है मध्यक्रम में भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, एम। शाहरुख खान शानदार खिलाड़ी हैं. वहीं गेंदबाजी सैम करन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर के हाथों में रहेगी. यानी आप देख सकते हैं एक परफेक्ट टीम पंजाब नजर आ रही है. अब आपको बताते हैं इस सीजन धवन किन 11 खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकते हैं.

PBKS संभावित प्लेइंग इलेवन:

जॉनी बेयरस्टो (wk), शिखर धवन (c), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, एम। शाहरुख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़

PBKS IPL 2023 टीम

विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा

बल्लेबाज: शिखर धवन, भानुका राजपक्षे (श्रीलंका), एम. शाहरुख खान, अथर्व तायदे, हरप्रीत भाटिया

ऑलराउंडर: राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड), सैम क्यूरन (इंग्लैंड), सिकंदर रजा (ZIM), शिवम सिंह, मोहित राठी

गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस (ऑस्ट्रेलिया), हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका), विद्वाथ कावेरप्पा