/newsnation/media/media_files/2025/05/08/lkUmZNe9k8IXpNlcXfnu.jpg)
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रुक जाएगा PBKS vs DC का मैच? (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 58वें मैच में आज (8 मई) पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब का दूसरा होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएगा. वहीं, इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान ने भारत की 15 जगहों पर हमले करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. इन जगहों में पठानकोट भी शामिल है, जो धर्मशाला से सिर्फ 2 घटे और 41 मिनट के दूरी पर है. इस मैच के रद्द होने को लेकर BCCI या आईपीएल की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पंजाब और दिल्ली के मैच में भारतीय सेना को किया जाएगा सलाम
भारतीय सेना ने 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान के 9 आंतकी जगहों पर हवाई हमला किया, जिसमें कई आंतकी मारे गए हैं. अब बौखलाहट में पाकिस्तान भारत में हमले करने की कोशिश कर रहा है, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. भारतीय सेना को पूरा देश सलाम कर रहा है. आईपीएल मैचों के दौरान भी उन्हें सलामी दी जा रही है. आज पंजाब और दिल्ली के मैच में भी भारतीय सेना को उनके पराक्रम के लिए सैल्यूट किया जाएगा. इसके लिए आज के मैच से पहले शाम 6:30 बजे सिंगर B Praak का कार्यक्रम होगा, जिसमें देशभक्ति के गाने पूरे स्टेडियम में गूंज उठेंगे.
Dharamshala, get ready to sing with pride! 🇮🇳🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2025
B Praak brings the nation's sound on a night of patriotism and notes echoing India's spirit. With soulful melodies & powerful anthems, unite to celebrate our great culture.
A tribute to the heart of Bharat!#TATAIPL | #PBKSvDCpic.twitter.com/KTa4ZkaWq5
CSK vs KKR के मैच में ईडन गार्डन्स में भारतीय सेना का किया गया सलाम
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के बीच ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच के दौरान भी स्टेडियम में भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया. स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों ने एक साथ वंदे मातरम् गाया. इसके जरिए साफ संदेश दिया जा रहा है कि भारत पूरी तरह से अपनी सेना के साथ खड़ा है और पाकिस्तान के हर इरादा नाकाम होगा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के जिस स्टेडियम में आज रात होना है PSL मैच, वहीं हुआ ड्रोन अटैक, लीग छोड़ सकते हैं विदेशी खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS vs DC मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं अपनी बेस्ट ड्रीम11 टीम, इस प्लेयर को बनाएं कप्तान
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: क्या रोहित ने किसी के दबाव में आकर लिया संन्यास? उनका ये बयान दे रहा है इसके संकेत