logo-image

IPL 12 : आज फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

IPL के 12वें संस्‍करण में रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल खेला जाएगा.

Updated on: 12 May 2019, 05:26 PM

highlights

  • फाइनल हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपए मिलेंगे
  • लगातार तीसरे साल ऑरेंज कैप विदेशी खिलाड़ी के नाम होगी
  • 2019 में आईपीएल प्राइज मनी 50 से बढ़कर 55 करोड़ रुपए हुई

नई दिल्‍ली:

IPL के 12वें संस्‍करण में रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम पर चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल खेला जाएगा. आज जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए व हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपए इनाम में मिलेंगे.पिछले साल चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर ट्राफी पर कब्‍जा जमाया था. जिस ग्राउंड पर सात लीग या उससे ज्यादा मैच हुए हैं, उसे 50 लाख रुपए और इससे कम मैच कराने वाले ग्राउंड को 25 लाख रुपए मिलेंगे.

तीसरी बार विदेशी बल्लेबाज को मिलेगी ऑरेंज कैप

इस बार लगातार तीसरी बार विदेशी बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलेगी. डेविड वॉर्नर ने 12 मैच में 692 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब के लोकेश राहुल (593) हैं. राहुल की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची. ऐसे में वे वॉर्नर के रन को पीछे नहीं छोड़ पाएंगे. फाइनल में खेलने वाले खिलाड़ियों में महेंद्र सिंह धोनी के नाम सबसे ज्यादा रन हैं. उन्होंने 14 मैच में 414 रन बनाए. वे वॉर्नर से 278 रन पीछे हैं.

पर्पल कैप के लिए कड़ी टक्कर

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके नाम 12 मैच में 25 विकेट हैं. रबाडा की टीम क्वालिफायर-2 में बाहर हो चुकी है. चेन्नई सुपरकिंग्स के इमरान ताहिर ने 16 मैच में 24 विकेट अपने नाम किए. उनका इकॉनमी रेट भी रबाडा से बेहतर है. ऐसे में वे एक विकेट फाइनल में निकाल लेते हैं, तो उन्हें पर्पल कैप और 10 लाख रुपए मिल जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः रोहित शर्मा का युवराज सिंह पर बड़ा खुलासा, बताया पहली मुलाकात नहीं थी खुशनुमा

ये हैं पुरस्‍कार और राशिः मैन ऑफ द मैच 5 लाख, परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन 10 लाख, स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख, गेम चेंजर ऑफ द सीजन 10 लाख, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन 10 लाख, पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) 10 लाख, ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) 10 लाख, मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द ईयर 10 लाख, उप-विजेता 12.5 करोड़, विजेता 20 करोड़.

यह भी पढ़ेंः IPL मैच का पास मांग रहा था केंद्र सरकार का ये अधिकारी, पोल खुली तो मिली ये सजा

इसके अलावा परफेक्ट कैच ऑफ द मैच 1 लाख,  सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच 1 लाख, स्टाइलिश प्लेयर ऑफ द मैच 1 लाख, गेम चेंजर ऑफ द मैच 1 लाख, बेस्ट ग्राउंड (7+ मैच के लिए) 50 लाख,  बेस्ट ग्राउंड (7 से कम मैच के लिए) 25 लाख,  सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन कार और ट्रॉफी और फेयरप्ले अवॉर्ड ट्रॉफी भी दी जाएगी.

आईपीएल-1 में विजेता को 4.8 करोड़ रुपए मिले थे

2008 में आईपीएल का पहला सीजन खेला गया. तब चैम्पियन बनने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपए दिए गए थे. 2015 में चैम्पियन टीम को 15 करोड़ मिले. वहीं, पिछले साल चैम्पियन बनने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए मिले. चेन्नई और मुंबई की टीम तीन-तीन बार चैम्पियन बनी हैं.