New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/19/rohit-sharma-preity-zinta-26.jpg)
Preity Zinta On Fake Rohit Sharma News ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Preity Zinta On Fake Rohit Sharma News : प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा को खरीदने वाली खबरों को पूरी तरह से फेक करार दिया है. वह इस तरह खबर फैलाने पर काफी नाराज हैं...
Preity Zinta On Fake Rohit Sharma News ( Photo Credit : Social Media)
Preity Zinta On Fake Rohit Sharma News : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. वह आईपीएल 2024 में अपनी टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करती नजर आती हैं. लेकिन, इस बीच एक खबर सामने आई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि पंजाब की को-ओनर प्रीति ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा को खरीदने के लिए कुछ भी करेंगी. मगर, अब एक्ट्रेस ने इस खबर को फेक करार दिया है. उन्होंने इसके लिए अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है...
क्या बोलीं प्रीति जिंटा?
प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की को-ओनर हैं और वह अक्सर आईपीएल ऑक्शंस के दौरान बिड लगाती नजर आती हैं. हाल ही में खबरों के हवाले से बताया गया था कि प्रीति जिंटा रोहित शर्मा को अगले सीजन होने वाले मेगा ऑक्शन में हर हाल में खरीदना चाहती हैं. लेकिन, अब प्रीति ने उस खबर को सिरे से झुठला दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. प्रीति ने स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- 'फेक न्यूज. ये सभी आर्टिकल फर्जी हैं और इनका कोई आधार नहीं है. मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करती हूं और उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, लेकिन मैंने कभी भी किसी इंटरव्यू में उनके बारे में बात नहीं की है और ना ही ऐसा कोई बयान दिया. मेरे मन में शिखर धवन के लिए भी बहुत सम्मान है और वह इस समय घायल हैं, जिससे ये आर्टिकल बहुत खराब तरह से दिखाई देते हैं.'
#Fakenews ! All these articles are completely fake & baseless. I hold Rohit Sharma in very high regard & am a big fan of his, but I have NEVER DISCUSSED him in any interview nor made this STATEMENT ! I also have a lot of respect for Shikhar Dhawan & he being currently injured ,… pic.twitter.com/VYbyV4eqHU
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 19, 2024
फिटनेस संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं धवन
प्रीति जिंटा के इस ट्वीट से ये तो साफ हो गया है कि पिछले दिनों रोहित शर्मा को खरीदने वाली खबर फेक है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस वक्त फिटनेस संबंधी कारणों से जूझ रहे हैं. वह पिछले 2 मैचों से प्लेइंग-इलेवन से बाहर हैं. उनकी जगह सैम करन टीम की कमान संभाल रहे हैं.
दरअसल, हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया है. इसके बाद से ही माना जा रहा है कि अगले सीजन होने वाले मेगा ऑक्शन में यकीनन रोहित शर्मा मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं. ऐसे में जो टीमें अपने लिए एक कप्तान की तलाश में होंगी, वह उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती हैं.
Source : Sports Desk