/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/28/mi-vs-rcb-1-73.jpg)
आईपीएल ( Photo Credit : फाइल फोटो)
आईपीएल (IPL) के 10वें मैच में अब कप्तानों की जंग होने वाली है क्योंकि एक तरफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं तो दूसरी ओर उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे. देखा जाए तो आईपीएल में रोहित का जलवा हमेशा रहा है क्योंकि हिटमैन रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार बार खिताब जीता है लेकिन विराट कोहली अपनी टीम को एक बार भी टाइटल नहीं जीता पाए हैं. कोहली अपनी आर्मी में इस मैच के लिए बदलाव कर सकते हैं जबकि रोहित शर्मा शायद एक बदलाव के साथ उतरे सकते हैं. चलिए नजर डालते हैं मुंबई और बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित XI
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नाथन कल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस मोरिस, मोइल अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव
चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल में अब तक 25 बार आमना सामना किया है. जिसमें 16 बार मुंबई इंडियंस ने बाजी अपने नाम की है और सिर्फ 9 बार आरसीबी जीत का स्वाद चख पाई है. ये मैच कोहली के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ किया था उसके बाद कई सवाल खड़े हुए थे. पहले मैच के बाद मुंबई इंडियंस ने अपनी लय पकड़ ली है और अब विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. अब देखना होगा कि जब दो कप्तान आमने-सामने होंगे तो जीत किसकी होती है.
Source : Sports Desk