IPL में खिलाड़ियों की नीलामी पर लगेगी रोक? दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर

यह जनहित याचिका सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर शर्मा द्वारा दायर की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि लीग में खिलाड़ियों की बोली लगाना संवैधानिक और वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.

यह जनहित याचिका सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर शर्मा द्वारा दायर की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि लीग में खिलाड़ियों की बोली लगाना संवैधानिक और वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IPL में खिलाड़ियों की नीलामी पर लगेगी रोक? दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर

image courtesy- IPL.com

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों की नीलामी को चुनौती देते हुए इसे रोकने को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने कहा कि इस मामले पर सुनवाई 26 जुलाई को होगी. यह जनहित याचिका सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर शर्मा द्वारा दायर की गई है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि लीग में खिलाड़ियों की बोली लगाना संवैधानिक और वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPKL: मुंबई पर पुणे प्राइड की एकतरफा जीत, 49-26 से हराया

शर्मा ने अपनी याचिका में सरकार से 'अंतर्राष्ट्रीय मानव नीलामी' से संबंधित मामले को देखने के लिए निर्देश देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीलामी के माध्यम से मानव बोली लगाने और बेचने के खतरे को नियंत्रित करने, प्रतिबंध लगाने, रोकने और रोकने में सरकार विफल रही है. याचिका में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई के निर्देश देने की भी मांग की गई है.

Source : IANS

Cricket News ipl Sports News indian premier league Delhi High Court IPL auction international human auction
Advertisment