PBKS vs RR Playing 11 : ऐसी हो सकती है पंजाब और राजस्थान की प्लेइंग 11, जानें पिच और वेदर का हाल

PBKS vs RR Playing 11 : आईपीएल 2024 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना होगा. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के कप्तान प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
PBKS vs RR Playing 11

PBKS vs RR Playing 11( Photo Credit : Social Media)

PBKS vs RR Playing 11 : पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 27वां मैच खेला जाने वाला है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर है. जबकि पंजाब अब तक 5 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है. ऐसे में आज चंडीगढ़ में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. तो आइए आपको इस मैच से पहले बताते हैं कि दोनों कप्तान प्लेइंग-11 में क्या बदलाव कर सकते हैं.

Advertisment

कैसी रहेगी चंडीगढ़ की पिच?

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लापुर में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच की बात करें, तो भारत की सबसे फास्ट पिचेस में शुमार है. यह तेज गेंदबाजों के लिए अतिरिक्त उछाल प्रदान करती है. बल्लेबाजों को यहां रन बनाने के लिए स्ट्रगल करते देखा गया है, खासकर नई गेंद से. यहां ओस आती है, जो खेल को प्रभावित करती है. ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगा. 

कैसा रहेगा चंडीगढ़ का मौसम?

शनिवार को चंडीगढ़ में आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई आशंका नहीं है. वहीं तापमान 37 डिग्री से 23 डिग्री तक रह सकता है. हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है, जबकि ह्यमिटिडी 25% तक रहने की संभावना है. ऐसे में आज चंडीगढ़ में पंजाब और राजस्थान के बीच पूरे 20-20 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है. 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.

इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन/जॉनी बेयरस्टो, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल और कगिसो रबाडा. 

इम्पैक्ट प्लेयर- अर्शदीप सिंह. 

राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , शुभम दुबे, नवदीप सैनी, नंद्रे बर्गर, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़.

पंजाब किंग्स टीम : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, राहुल चाहर, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, रिले रोसौव, हरप्रीत सिंह भाटिया, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह.

ये भी पढ़ें : PBKS vs RR Dream11 Team : पंजाब और राजस्थान के मैच में ये हो सकती है ड्रीम11 टीम, इन्हें चुनें कप्तान

Source : Sports Desk

Punjab Kings vs Rajasthan Royals playing 11 Punjab vs Rajasthan pitch report sanju-samson Punjab Kings vs Rajasthan Royals pitch report Punjab vs Rajasthan IPL 2024 Punjab Kings vs rajasthan royals head to head shikhar-dhawan Punjab vs Rajasthan match pre
      
Advertisment