/newsnation/media/media_files/2025/05/29/mjJYFKysCilrzshtXisv.jpg)
PBKS vs RCB Qualifier 1 Photograph: (Image Source- Social Media )
IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला क्वलीफायर मैच आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मैच में जो टीम जितेगी वो सीधे फाइनल में एंट्री मारेगी. जबकि हारने वाली टीम को एक औक मौका मिलेगा. बता दें कि PBKS ने 2014 से कोई फाइनल नहीं खेला है. वहीं RCB भी 2016 के बाद कभी फाइनल में नहीं पहुंची है.
PBKS और RCB ने टॉप-2 में बनाया जगह
IPL 2025 में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमों ने 14 में से 9-9 मैचों में जीत दर्ज किया है. जबकि दोनों का एक-एक मैच ड्रा रहा है. ऐसे में PBKS और RCB दोनों के पास 19-19 अंक है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में पंजाब किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आगे है. इसी वजह से पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.
प्लेऑफ में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
RCB ने अब तक 15 बार प्लेऑफ मैच खेला है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 बार जीत मिली है. जबकि 10 बार हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पंजाब किंग्स की बात करें तो उसने अब तक सिर्फ 4 प्लेऑफ मुकाबला खेले हैं, जिसमें से 3 में हार झेलनी पड़ी है. देखा जाए तो प्लेऑफ में दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड बेहद खराब है. अब देखने वाली बात होगी कि आज के मैच में कौन बाजी मारता है.
पंजाब और बेंगलुरु का ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक कुल 35 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 18 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल किया है. जबकि 17 मैचों में RCB को जीत मिली है. IPL 2025 में PBKS और RCB के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ने एक-एक मैच में जीत हासिल किया है. देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: PBKS के खिलाफ क्वालीफायर-1 में बदल जाएगी RCB की प्लेइंग 11, इस खतरनाक तेज गेंदबाज की होगी एंट्री
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ पंजाब को मजबूरी में करनी पड़ेगी प्लेइंग 11 में बदलाव, इस खतरनाक खिलाड़ी ने दिया है बड़ा झटका