/newsnation/media/media_files/2025/06/02/3uGaxEaXYZZYNH5vv4tO.jpeg)
pbks vs mi result punjab kings beat mumbai indians and qualify in finals after 11 years in ipl 2025 Photograph: (Source-Social Media)
IPL 2025: क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करके 204 रनों का टारगेट सेट किया था. इस टारगेट को पंजाब ने 19 ओवर में हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है.
पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच
मुंबई इंडियंस के दिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की. पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 87 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया. पंजाब के लिए जोस इंग्लिस 21 गेंद पर 38 र, प्रियांश आर्या 10 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, नेहाल वडेरा के बल्ले से भी 29 गेंदों पर 48 रनों की अहम पारी आई, जिसने पंजाब को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
A 1⃣1⃣ year wait ends... 🥹#PBKS are in the #TATAIPL 2025 Final and who better than Captain Shreyas Iyer to take them through ❤
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/vIzPVlDqoC#PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile | @PunjabKingsIPLpic.twitter.com/vILymKxqXp
श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी
पंजाब किंग्स की इस जीत के असली हीरो कप्तान श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई और फाइनल का टिकट दिलाया है. 11 सालों के बाद अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर दिया है. अय्यर ने 41 गेंदों पर 87 रनों की तूफानी पारी खेली. अय्यर ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए.
𝗜𝗻𝗰𝗿𝗲𝗱𝗶𝗯𝗹𝗲. 𝗜𝗺𝗺𝗲𝗻𝘀𝗲. 𝗜𝗬𝗘𝗥 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
The #PBKS captain rises to the occasion and guides his team to the #Final with a Player of the Match performance 🙌❤
Scorecard ▶ https://t.co/vIzPVlDqoC#TATAIPL | #PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMilepic.twitter.com/YdM0RnTfXR
मुंबई इंडियंस ने दिया था 204 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 203 रन बोर्ड पर लगाए. मुंबई की पारी की बात करें, तो रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. फिर दूसरे विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो और तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप कराई. बेयरस्टो 24 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, तिलक वर्मा 29 गेंद पर 44 रन पर पवेलियन लौटे. सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद पर 44 रन पारी खेली. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद पर 15 रन बनाए. नमन धिर ने 37 रन बनाए और आखिर में राज बावा 8 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह मुंबई ने 6 विकेट गंवाकर 203 रन बोर्ड पर लगाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली नहीं अब इन 2 खिलाड़ियों के बीच है Orange Cap की जंग, नंबर-2 के पास अभी भी है टॉप पर आने का मौका