IPL 2025: PBKS vs LSG मैच पर मंडराया बारिश का साया, धर्मशाला के लेटेस्ट वेदर फॉरकास्ट ने बढ़ाई टेंशन

IPL 2025: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच धर्मशाला में खेला जाने वाला है, जिसपर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं. आइए जानते हैं मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है.

IPL 2025: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच धर्मशाला में खेला जाने वाला है, जिसपर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं. आइए जानते हैं मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pbks vs lsg weather report

pbks vs lsg weather report Photograph: (social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 54वां मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच धर्मशाला में खेला जाएगा, जो पंजाब किंग्स का सेकेंड होम ग्राउंड है. PBKS vs LSG मैच प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, मगर इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है और मैच बारिश में धुल भी सकता है. तो आइए आपको बताते हैं कि मैच के दौरान बारिश की कितनी संभावना है.

Advertisment

कैसा रहेगा धर्मशाला का मौसम?

धर्मशाला में रविवार को बारिश की संभावना है, जो मैच का मजा खराब कर सकती है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक, 75% बारिश की संभावना है. तापमान 20 से 14 डिग्री तक रह सकता है. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 64% रहने की संभावना है. हालांकि, बारिश आने पर भी मैच को कम से कम 5-5 ओवर का कराने की कोशिश की जाएगी, मगर यदि बारिश नहीं रुकी और मैच वॉशआउट हुआ, तो ये सीजन का दूसरा मैच हो जाएगा, जिसे बारिश के चलते रद्द किया जाएगा.

PBSK vs LSG में से किसे होगा नुकसान

IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने बेहतरीन खेल दिखाया है, जिसमें उसने 6 मैच जीते हैं, 3 मैच हारे हैं और 1 मैच बारिश में धुला. नतीजन, पंजाब की टीम 13 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. जबकि लखनऊ ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ ये टीम 6वें नंबर पर है. पंजाब की स्थिति मौजूदा समय में लखनऊ से बेहतर है.

लेकिन, अगर ये मैच वॉशआउट होता है, तो पंजाब को काफी खलेगा, क्योंकि पहले भी इस टीम का एक मैच वॉशआउट हो चुका है और उसे एक अंक से ही संतोष करना पड़ा था. हालांकि, फिर भी पंजाब के पास 14 अंक हो जाएंगे और वो टॉप-4 में बनी रहेगी. जबकि इस परिस्थिति में LSG 1 अंक जुड़ने के बाद भी 11 अंकों के साथ 6वें नंबर पर रहेगी और उसके लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करना और भी मुश्किल हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन्हें चुनकर PBKS vs LSG मैच में आप बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं खिलाड़ी

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi dharamshala weather report today Dharamshala weather report dharamshala weather in hindi dharamshala weather dharamshala weather forecast Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment