/newsnation/media/media_files/2025/05/08/baV0zObfKFBSWJxWm3hq.jpg)
PBKS vs DC Live Streaming Photograph: (Social Media)
PBKS vs DC Live: आईपीएल 2025 का 58वां मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है. बारिश रुकने के बाद टॉस हुआ, जिसे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता. श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब दिल्ली की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग11 में एक बदलाव किया है.
पंजाब और दिल्ली की प्लेइंग 11:
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
PBKS इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन.
DC इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, त्रिपूर्ण विजय
IPL 2025 पंजाब और दिल्ली का हाल
इस सीजन पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और प्वाइंट्स टेबल में 15 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से खराब रहा है और वो 11 मैचों में 13 अंक के साथ पांचवे नंबर पर है. ऐसे में आज के मैच में PBKS जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी. जबकि दिल्ली इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहेगी.
पंजाब और दिल्ली का हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की है. जबकि 16 मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल किया है. वहीं हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में PBKS vs DC के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में पंजाब किंग्स और दो में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है. देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर के पास धोनी-कोहली बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त करने का मौका, IPL में बतौर कप्तान रचेंगे कीर्तिमान
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: 'अगर ऐसा होता है तो अच्छा होगा', आखिर किस सपने को दिल में दबाए हुए हैं रोहित शर्मा