logo-image

PBKS vs DC Live : अभिषेक पोरेल की तूफानी पारी, दिल्ली ने पंजाब को दिया 175 रनों का लक्ष्य

PBKS vs DC Live : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिल्ली के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर उतरे अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली

Updated on: 23 Mar 2024, 05:16 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024, PBKS vs DC Live : आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के बीच चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए हैं. अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने हैं. दिल्ली के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर उतरे अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली. वॉर्नर ने 29 और साई होप ने 33 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए. जबकि 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श ओपनिंग करने आए हैं. दोनों ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन फिर 39 के स्कोर पर दिल्ली ने पहला विकेट गंवाया मिशेल मार्श 12 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद 74 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा. डेविड वॉर्नर 21 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

इसके बाद शाई होप के रूप में दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरा विकेट गंवाया. शाई होप 25 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए. वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन फिर हर्षल पटेल ने पवेलियन भेजा. करीब 15 महीने बाद बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए. 

इसके बाद 128 के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स ने छठा विकेट गंवाया. ट्रस्टन स्टब्स 8 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन डबल लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. उन्होंने 13 गेंद में 21 रन बनाए. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और इशांत शर्मा.

दिल्ली कैपिटल्स के सब्स्टीट्यूट- दिल्ली कैपिटल्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर 5 नाम बताए हैं. अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विक्की ओस्टवाल और  प्रवीण दुबे में से कोई एक इम्पैक्ट प्लेयर होगा. 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और शशांक सिंह.