Advertisment

IPL 2024: 7 साल बाद अकेले कमिंस बनाएंगे हैदराबाद को चैंपियन, वसूल होंगे 20.50 करोड़

Pat Cummins : ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस के लिए साल 2023 बहुत ही खास रहा है. उन्होंने एक नहीं बल्कि 3 बड़े टाइटल अपनी टीम को जिताए हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Pat Cummins

Pat Cummins( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Pat Cummins : 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में हुए सनराइजर्स हैदराबाद से बड़ी रकम मिली. आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के बाद से क्रिकेट फैंस को इंडिया के इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार है. आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमें हिस्सा लेंगी. मगर, बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की करें, तो टीम ने 2016 के बाद से ट्रॉफी नहीं जीती है. हालांकि इस बार 7 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमा सकती है. फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से ऑस्ट्रेलिया के स्टार पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है.

कमिंस करेंगे सपना पूरा 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस जिसे छूते हैं सोना बना देते हैं... साल 2023 पैट कमिंस के लिए कुछ इसी मुहावरे जैसा बीता है... जी हां, एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले कमिंस को 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में हुए सनराइजर्स हैदराबाद से बड़ी रकम मिली. पूरा साल 2023 कमिंस के लिए बहुत स्पेशल रहा. बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी उन्होंने हर एक फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया. SRH से भी ऑक्शन में उनको बंपर डील मिली. कमिंस की हालियां फॉर्म हैदराबाद के लिए लकी चार्म साबित हो सकती है. 

कमिंस ने लगाई ट्रॉफी की झड़ी

2023 में पैट कमिंस ने सबसे पहले बतौर कप्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया. फाइनल में पैट ने कुल 4 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने रिटेन की. एशेज में कमिंस ने 5 मैचों में 18 शिकार किए. 

फिर पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसकी के घर पर हारकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया. फाइनल में कमिंस ने विराट कोहली का बड़ा विकेट अपने नाम किया था और टूर्नामेंट में भी 15 विकेट चटकाए थे. 

ऑस्ट्रेलिया ने साल का आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला जहां कमिंस ने अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में 5-5 विकेट अपनी झोली में डाले. 2023 में कमिंस ने 8 टेस्ट मैचों में 27.50 की शानदार औसत के साथ कुल 42 विकेट लिए. 

हैदराबाद ने लुटाया पैसा 

मिनी ऑक्शन में भी पैट कमिंस पर पैसों की बारिश हुई और उन्होंने इतिहास रच दिया. वो आईपीएल हिस्ट्री के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिनको 20 करोड़ रुपये मिले हो. सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई पेसर को 20.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. अब अगर कमिंस की फॉर्म ऐसी ही रही, तो सनराइजर्स हैदराबाद को इस बार चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता. कमिंस ने अब तक आईपीएल के 42 मैचों में 45 विकेट हासिल किए हैं. अब सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी ट्रॉफी जिताने का काम पैट कमिंस कर सकते हैं.

Source : Sports Desk

IPL 2024 srh ipl-news-in-hindi cricket news in hindi sports news in hindi Pat Cummins sunrisers-hyderabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment