/newsnation/media/media_files/2025/04/02/4WBKn3qth68VrZ51InXr.jpg)
PAK vs NZ: कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर खेलते हुए इस खिलाड़ी ने जड़ा पहला अर्धशतक Photograph: (ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 84 रन से हार मिली, जिससे कीवी टीम ने सीरीज जीत ली. नसीम शाह ने कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में खेलते हुए पहला अर्धशतक जड़ा.
PAK vs NZ: कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर खेलते हुए इस खिलाड़ी ने जड़ा पहला अर्धशतक Photograph: (ANI)
PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पाकिस्तान को दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा, इस हार के बाद कीवी टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया. इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही, लेकिन नसीम शाह ने अपने करियर का पहला वनडे अर्धशतक जड़कर कुछ सम्मान जरूर बचाया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 208 रन पर सिमट गई और 84 रन से मैच हार गई.
न्यूजीलैंड के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वापसी की और 132 के स्कोर तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इस मुश्किल वक्त में विकेटकीपर बल्लेबाज माइकल हे और मुहम्मद अब्बास ने छठे विकेट के लिए 77 रन जोड़े. अब्बास 41 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन माइकल हे ने अपनी पारी को और आगे बढ़ाया. उन्होंने 78 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए, जिसमें सात चौके और सात छक्के शामिल थे. उनकी इस बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 292 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही. पहले पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. महज 9 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवा दिए थे, और 65 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इस खराब बल्लेबाजी में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी फ्लॉप रहे, जो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.
पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ और नसीम शाह ने संघर्ष जरूर किया. अशरफ ने 80 गेंदों में 73 रन बनाए, जबकि नसीम शाह ने 44 गेंदों में 51 रन जड़ दिए. यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक था. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए. नसीम शाह को इस मैच में हारिस रउफ की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया.
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. पाकिस्तान का यह दौरा अब तक निराशाजनक रहा है, जहां उनकी टीम लगातार संघर्ष करती दिख रही है. खासतौर पर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिससे टीम लगातार हार रही है. पाकिस्तान को वापसी करनी है, तो उसे अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन में सुधार करना होगा.
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: बाबर आजम का फ्लॉप होना जारी, पिछली 25 पारियों में नहीं लगा पाए हैं एक भी शतक