Deepak chahar Update in IPL 2022 : इस दिन आ जाएंगे दीपक चाहर, धोनी को मिलेगी राहत!

Deepak chahar Update in IPL 2022 : दीपक चाहर की कमी इस टीम को खल रही है. पर अब पता चल गया है कि दीपक कब टीम के साथ जुड़ने वाले हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
on this date deepak chahar will return in ipl 2022 ms dhoni csk

on this date deepak chahar will return in ipl 2022 ms dhoni csk( Photo Credit : Twitter)

Deepak chahar Update in IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ठीक नहीं हुई है. टीम शुरुआती तीनों मैच गंवा बैठी है. इससे पहले आईपीएल सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा अच्छी शुरुआत करते हुए नजर आती थी. लेकिन इस बार हार का रिकॉर्ड बना है. अब ऐसे में सवाल उठना शुरू हो चुके हैं क्या पिछले साल की सफल टीम इस बार फेल हो जाएगी. लेकिन अब इस टीम को केवल एक खिलाड़ी ही बचा सकता है. और ये खिलाडी जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाला है.

Advertisment

हम बात कर रहे हैं शानदार गेंदबाज दीपक चाहर की. दीपक चाहर की कमी इस टीम को खल रही है. पर अब पता चल गया है कि दीपक कब टीम के साथ जुड़ने वाले हैं. आपको बता दें कि 26 अप्रैल के बाद दीपक टीम से जुड़ जाएंगे। चाहर के पास वैरिशन है साथ ही स्विंग भी है जो की टीम को शुरुआती और आखिरी ओवर में विकेट दिलाने में मददगार होता है. लेकिन इस बार दीपक चाहर जैसा कोई भी गेंदबाज टीम के पास मौजूद नहीं है.

हालांकि कुछ दिन पहले फ्लेमिंग ने बताया था कि दीपक चाहर जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे. फिट हो चुके हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी से उनको सर्टिफिकेट मिल जाएगा. पर 26 अप्रैल आते-आते कहीं देर ना हो जाए. क्योंकि आईपीएल एक ऐसी लीग है जो आपको समय नहीं देती कि आप ज्यादा गलती कर सकें.

MS Dhoni ipl-news-in-hindi ipl-news deepak-chahar latest IPL news ipl-2022 IPL news in hindi hindi ipl news trending
      
Advertisment