IPL 2022 : DC का ये चमत्कार, दिला पाएगा प्लेऑफ की टिकट!

DC vs PBKS IPL 2022 : सभी दिल्ली के फैंस इस जानदार जीत के बाद उम्मींद कर रहे हैं कि दिल्ली अब पीछे मुड़ कर नहीं देखेगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
now dc is on driver seat in ipl 2022 kuldeep yadav axar patel

now dc is on driver seat in ipl 2022 kuldeep yadav axar patel( Photo Credit : Twitter)

DC vs PBKS IPL 2022 : आईपीएल 2022 में अब प्लेऑफ  जंग तेज होती जा रही है. मुंबई और चेन्नई (MI & CSK) को अगर छोड़ दें तो अभी दूसरी सभी टीमें इस दौड़ में बानी हुई हैं. कल के मैच की बात करें तो दिल्ली (DC) के लिए ये मुकाबले खास रहा. दिल्ली की टीम ने हर डिपार्टमेंट में पंजाब (PBKS) की टीम को पीछे छोड़ा. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), अक्षर पटेल (Axar Patel), खलील अहमद सभी ने अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया. कुलदीप यादव को इसके लिए मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. पंजाब से 115 रन के टारगेट को दिल्ली की टीम ने 10.3 ओवर्स और 9 विकेट हाथ रहते हुए ये मैच अपने नाम कर लिया. अब सभी दिल्ली के फैंस इस जानदार जीत के बाद उम्मींद कर रहे हैं कि दिल्ली अब पीछे मुड़ कर नहीं देखेगी.

Advertisment

पंजाब की टीम की बात करें तो मयंक अग्रवाल ने 24, जितेश शर्मा ने 32 रनो का योगदान दिया, जिसके बदौलत ही टीम 100 का आंकड़ा पार कर सकी. साथ ही पंजाब की तरफ से कुछ खास गेंदबाजी नहीं देखी गई. इस हार के बाद पंजाब टीम का रास्ता और मुश्किल हो गया है. 

वहीं जब दिल्ली की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत टीम को दिलाई. पृथ्वी ने जहां 41 रन बनाए वहीं वार्नर 60 रन बनाकर नॉट आउट रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली इस लय को आगे आईपीएल में बरकरार रख पाती है या फिर नहीं.

mi vs csk ipl 2022 dream11 prediction MI vs CSK Dream11 Prediction mi vs csk ipl 2022 mi-vs-csk MI vs CSK Live Score
      
Advertisment