IPL 2025: SRH ने कर लिया अपना नुकसान, इस खिलाड़ी को रिटेन न कर की बड़ी गलती, अंतरराष्ट्रीय टी 20 में मचा रहा धूम

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए एसआरएच ने एक बेहतरीन ऑलराउंडर को रिटेन नहीं किया. टीम को अब इस फैसले पर अफसोस हो रहा होगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
SRH

SRH (Image- Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए एसआरएच ने जब अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की वो तमाम खिलाड़ी उसमें शामिल थे जिसकी उम्मीद की जा रही थी लेकिन टीम ने उस सूची में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं दी जो अकेले दम मैच जीताने की क्षमता रखता है. रिलीज होने के बाद ये खिलाड़ी ऐसा प्रदर्शन कर रहा है जिसे देख टीम को उसे रिटेन न करने का अफसोस हो रहा होगा.

Advertisment

SRH ने इस खिलाड़ी को नहीं किया रिटेन

एसआरएच ने 5 खिलाड़ियो को रिटेन किया है. ये खिलाड़ी हैं हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और नीतिश कुमार रेड्डी. एसआरएच ने साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसेन को रिटेन नहीं किया. अब टीम को अपने फैसले पर अफसोस हो रहा होगा क्योंकि जानसेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को सकते में डाल दिया है. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मचा रहा धमाल 

मार्को जानसेन एक क्षमता वान ऑलराउंडर हैं जिन्हें अभी अवसर कम मिला है. एसआरएच ने भी पिछले सीजन इस खिलाड़ी को पर्याप्त मौके नहीं दिए थे. जानसेन फिलहाल भारत के खिलाफ खेली जा रही टी 20 सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा हैं. तीसरे टी 20 में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 17 गेंद में 54 रन की पारी खेल फैंस और एसआरएच को हैरान कर दिया. इसी पारी को देख एसआरएच उन्हें रिटेन न करने के फैसले पर पछता रही होगी. बता दें कि भारत के खिलाफ जानसेन का ये अर्धशतक टी 20 में किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का सबसे तेज अर्धशतक है. 

IPL और टी 20 करियर पर नजर 

2021 से 2024 के बीच जानसेन ने 21 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 20 विकेट लिए हैं. वहीं 16 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वे 16 विकेट ले चुके हैं और 137 रन बना चुके हैं. ऑक्शन में अब इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगने की संभावना है. जानसेन पर RCB, PBKS, LSG जैसी टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: गेंद से कहर बल्ले से लाता है तूफान, RCB ऑक्शन में इस ऑलराउंडर के लिए खोल देगी खजाना

ये भी पढ़ें-  Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह का बड़ा कारनामा, तोड़ दिया इस दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-  IND vs SA: तिलक वर्मा के तूफानी शतक के बाद अर्शदीप की घातक गेंदबाजी, भारत ने तीसरे T20 में साउथ अफ्रीका को हराया

srh ipl-news-in-hindi IPL 2025 Marco Jansen
      
Advertisment