IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी की रेस से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. हालांकि टीम के कई विकल्प मौजूद है, लेकिन टीम का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है. हालांकि टीम के कई विकल्प मौजूद है, लेकिन टीम का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी इस रेस में सबसे आगे है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Axar Patel

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी से केएल राहुल का कट सकता है पत्ता (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए 7 टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान का ऐलान होना बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली फिर से आरसीबी की कमान संभालते नजर आ सकते हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे या फिर वेंकटेश अय्यर को केकेआर अपना कप्तान बना सकती है, लेकिन दिल्ली के पास कप्तानी के कई विकल्प है, लेकिन सबसे मजबूत दावेदार इस वक्त अक्षर पटेल लग रहे हैं, क्योंकि अक्षर इस वक्त शानदार फॉर्म में नजर आ रह हैं. 

Advertisment

इस वक्त शानदार फॉर्म में अक्षर पटेल

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अक्षर पटेल और केएल राहुल दोनों टीम इंडिया का हिस्सा हैं और प्लेइंग 11 में खेल रहे हैं. IND vs ENG ODI सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों में अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की. जबकि केएल राहुल दोनों मैचों में फेल रहे. हालांकि अक्षर को केएल राहुल से उपर बल्लेबाजी का भी मौका मिला.

IND vs ENG वनडे सीरीज में अक्षर पटेल मचा रहे हैं धमाल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अक्षर पटेल ने 47 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्के लगाए थे. वहीं गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी चटकाया था.जबकि केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में अक्षर पटेल 43 गेंद पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे थे. वहीं केएल राहुल सिर्फ 10 रन बनाए थे. 

IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं अक्षर और केएल राहुल

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ में खरीदा, जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स अपना कप्तान बना सकती है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स ऐसे भी सामने आए थे कि अक्षर पटेल भी कप्तानी की रेस में शामिल हैं. अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने की ताकत रखते हैं. पिछले कुछ सीजन में उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स उन्हें भी कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है.

यह भी पढ़ें:  16 छक्के और 12 चौके, न्यूजीलैंड के 38 साल के खिलाड़ी ने सिर्फ 49 गेंद पर जड़ द‍िए 160 रन, 300 से ज्यादा रहा स्ट्राइक रेट

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: जैकब बेथेल नहीं हुए फिट तो RCB दिग्गज ऑलराउंडर को दे सकती है मौका

IPL 2025 kl-rahul ipl-news-in-hindi delhi-capitals axar patel
      
Advertisment