IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अब तक कुल 40 मैच खेले जा चुके हैं. मैच नंबर-41 में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की टीम होगी. हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम इसकी मेजबानी करने वाला है. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी व ऑन फील्ड अंपायर अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरेंगे. साथ ही मुकाबले से जुड़ी और गाइडलाइंस सामने आई हैं.
SRH vs MI मैच की गाइडलाइंस
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले को लेकर खास गाइडलाइंस आई हैं. इसके मुताबिक मैच से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा. साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी ब्लैक आर्म बैंड बांधकर खेलने उतरेंगे. इस मैच में चीयरलीडर्स नहीं नजर आएंगी. इसके अलावा स्टेडियम में कोई आतिशबाजी नहीं होगी. दरअसल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या संजीव गोयनका के लिए था केएल राहुल का सेलिब्रेशन? सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं तस्वीरें
पहलगाम में 26 लोगों की गई जान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन एक दिल दहला देने वाला आतंकी हमला हुआ. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने पर्यटकों के ऊपर फायरिंग की. जिसमें 26 लोगों के मरने की सूचना आई. वहीं 17 से अधिक लोग घायल हुए. 22 अप्रैल दोपहर 2.45 बजे की ये घटना है. बैसरन घाटी में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचे हुए थे. आतंकवादियों ने हमला करने से पहले होटलों व पर्यटकों की रेकी की थी.
शाम 7.30 बजे शुरू होगा मुकाबला
आईपीएल 2025 में बुधवार 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. हैदराबाद इसे होस्ट करेगा. प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम रहेगा. अंक तालिका में इस समय मुंबई 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर मौजूद है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं.
जिसमें उन्हें 4 में जीत व 4 मैचों में हार मिली है. दूसरी तरफ सनराइजर्स की टीम नौवें पायदान पर काबिज है. उनके 7 मैचों में 2 जीत व 5 हार के साथ कुल 4 अंक हैं.
ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: हमले से चंद दिन पहले पहलगाम में मौजूद थे पूर्व भारतीय क्रिकेटर, सोशल मीडिया पर सुनाई आपबीती