/newsnation/media/media_files/2024/10/29/Pqgp0U1XC40kfH3XmReY.jpg)
LSG ने KL Rahul के साथ कर दिया बड़ा खेल! (Social Media)
Nicholas Pooran LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर तक साफ हो जाएगी. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स की रिटेंशन लिस्ट पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है. क्रिकबज अनुसार वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका (Sanjeev Goenka) से मिलने आरपीजीएस हाउस पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबकि पूरन ने आईपीएल 2025 के लिए LSG के साथ डील साइन कर ली है.
रिपोर्ट के अनुसार LSG ने निकोलस पूरन को पहले रिटेंशन के तौर पर यानी 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. याद दिला दें कि पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स ने पूरन को 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. यानी उनकी सैलरी महज 2 करोड़ बढ़ी है.
क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबकि LSG के एक अधिकारी ने बताया, "निकोलस पूरन लखनऊ के लिए प्रतिबद्ध हैं और जीत की मानसिकता के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं. उनका सोचने का तरीका अलग है और उनमें किसी भी परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं." पूरन को रिटेन किए जाने की खबर ऐसे समय में आई है जब केएल राहुल को LSG से रिलीज किए जाने की अफवाहों का बाजार गर्म पर हैं.
IPL 2024 में मचाई थी तबाही
निकोलस पूरन ने IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. वो LSG के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. केएल राहुल (KL Rahul) को अगर टीम रिलीज करती है तो आईपीएल 2025 में पूरन का कप्तान बनना तय है. उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ की टीम IPL 2025 के लिए किसी-किसे रिटेन करती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, ऑक्शन में CSK समेत ये 2 टीम बड़ा दांव लगाने को तैयार
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर पर खत्म हुआ सस्पेंस! KKR ने लिया ये फैसला