न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने बिग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइजी मेलबर्न स्टार्स के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लेमिंग पिछले चार सीजन से मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ जुड़े हुए थे. उनके रहते टीम दो बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पाई है. इस सीजन के फाइनल में मेलबर्न स्टार्स को मेलबर्न रेनेगेड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान पर Air Strike कर भारत को हुआ बड़ा नुकसान, चली गई दो बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी
फ्लेमिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि ये सही समय है जब मैं इस पद से इस्तीफा दूं. अब किसी अन्य खिलाड़ी को ये मौका मिले कि वो फ्रेंचाइजी को आगे लेकर जा सके. हम शीर्ष तक नहीं पहुंच सके लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ियों में ये क्षमता है कि वे अगले सीजन में फ्रेंचाइजी को अगले स्तर तक ले जा सके."
फ्लेमिंग हालांकि इंटरनेशनल टैलेंट एडवाइजर के रूप में मेलबर्न स्टार्स टीम के साथ जुड़े रहेंगे.
Source : IANS