IPL 2025: अपने इस पुराने गेंदबाज को खरीदने के लिए जान झोंक देगी MI, बुमराह के साथ बनाएगी लीग की सबसे घातक अटैक

IPL 2025: 5 बार की चैंपियन एमआई की नजरें ऑक्शन में अपने एक पुराने खिलाड़ी को फिर से टीम से जोड़ने पर होगी. ये खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर टीम की गें दबाजी को घातक बना सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Mumbai Indians

Mumbai Indians (Image- Social Media)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 बेहद निराशाजनक रहा था. पिछले सीजन रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने वाली एमआई विवादों में रही और इसका असर उसके प्रदर्शन पर भी दिखा था. टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी. पिछले सीजन के विवाद और असफलता से टीम ने कुछ सीख जरुर ली है. 

Advertisment

अगले सीजन के लिए हेड कोच के रुप में माहेला जयवर्धने की वापसी हो गई है तो रोहित, बुमराह, सूर्या, हार्दिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ तिलक वर्मा को भी रिटेन किया गया है. रिटेंशन आम सहमति हुई है और अब इसे या कप्तानी को लेकर कोई विवाद नहीं है. 5 बार की चैंपियन एमआई की नजरें अब अगले सीजन में खिताब जीतने पर होगी और इसके लिए एमआई ऑक्शन में जबरदस्त रणनीति के साथ उतरने वाली है. टीम नीलामी में अपने एक पुराने खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगा सकती है. 

इस खिलाड़ी पर एमआई लुटाएगी पैसा

आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. नीलामी में एमआई न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टारगेट कर सकते है. बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के लिए मशहूर हैं. अगर एमआई उन्हें खरीद लेती है तो बुमराह के साथ उनकी जोड़ी लीग की सबसे खतरनाक जोड़ी हो जाएगी और मुंबई की ताकत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. बुमराह और बोल्ट से बचना विपक्षी टीम के लिए आसान नहीं होगा. 

एमआई के लिए खेल चुके 

ट्रेंट बोल्ट के लिए मुंबई इंडियंस नई नहीं है. वे 2020 और 2021 दो सीजन टीम के लिए खेल चुके हैं. 2 सीजन में खेले 29 मैच में उन्होंने 38 विकेट झटके थे. 2020 में एमआई को चैंपियन बनाने में बोल्ट की बड़ी भूमिका रही थी. 2022 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था लेकिन अब एमआई फिर से इस गेंदबाज को अपने खेमें में शामिल कर सकती है.

आरआर ने किया रिलीज 

2022 में ट्रेंट बोल्ट को आरआर ने खरीदा था लेकिन 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है. आरआर के लिए 3  साल में बोल्ट ने 42 मैच में 45 विकेट लिए . अगर बोल्ट के आईपीएल करियर पर बात करें तो 35 साल के इस गेंदबाज ने 104 मैच में 121 विकेट झटके हैं.  बोल्ट मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाज हैं. उन्हें पास पेस, स्विंग, बाउंस और यॉर्कर है जो उन्हें दूसरे तेज गेंदबाजों से घातक बनाता है. एमआई के अलावा दूसरी टीम भी बोल्ट पर बोली लगाएगी.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल और ऋषभ पंत 22 साल के विकेटकीपर से रह जाएंगे पीछे, CSK, PBKS और RCB लगा सकती है बड़ा दांव

IPL 2025 mega auction Trent Boult jasprit bumrah IPL 2025 ipl-news-in-hindi mumbai-indians
      
Advertisment