IPL 2025: मुंबई इंडियंस का पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतना लगभग तय, ये आंकड़े कर रहे हैं इसका दावा

IPL 2025: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टक्कर होने वाली है. इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टक्कर होने वाली है. इस मैच में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Mumbai Indians' victory against Punjab Kings is almost certain these stats are claiming it

IPL 2025: मुंबई इंडियंस का पंजाब किंग्स के खिलाफ जीतना लगभग तय, ये आंकड़े कर रहे हैं इसका दावा Photograph: (X)

IPL 2025: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर की मेजबानी करेगा. रविवार 1 जून को यह धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा. जहां दो धुरंधर टीमों को भिड़ंत देखने को मिलेगी.

Advertisment

जहां पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पंजाब किंग्स से लोहा लेने उतरेगी. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह खिताब के लिए आरसीबी से प्रतियोगिता करेगी. मुंबई की टीम का रिकॉर्ड पंजाब के सामने बेहतर है. ऐसे में MI vs PBKS मैच में उनके पास मनोवैज्ञानिक बढ़त रहेगी. 

मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल में जाने के लिए एक दूसरे से क्वालीफायर-2 में टकराएंगी. हेड टू हेड में MI पंजाब से आगे चल रही है. इन दोनों ही टीमों का इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक कुल 33 बार आमना-सामना हुआ है.

जिसमें से 17 दफा मुंबई बाजी मारने में सफल रही. दूसरी तरफ पंजाब ने 15 बार मुंबई इंडियंस को मात दी है. एक मैच टाई रहा था. इस आंकड़े के मुताबिक हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम का पलड़ा भारी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब के खिलाफ इन 3 खिलाड़ियों से रहेगा मुंबई को खतरा, इनके खिलाफ बनानी होगी खास रणनीति

लीग स्टेज में हो चुकी है भिड़ंत

इससे पहले ये दोनों धुरंधर टीमें आईपीएल 2025 के लीग मैचों में भिड़ चुकी है. 26 मई, 2025 को इस मुकाबले का आयोजन किया गया था. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम ने इसकी मेजबानी की थी. जहां पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेटों से धूल चटाई थी.

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो पंजाब ने टॉस हारकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले खेलते हुए MI ने 20 ओवर में 184 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में किंग्स ने 9 गेंदें रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. 

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

रविवार को होने वाले दूसरे क्वालीफायर-2 में दोनों टीमों के कुछ धुरंधर खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी. मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह वो प्लेयर्स हैं, जो बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

वहीं पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर, ओपनर प्रभसिमरन सिंह व लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2025 में अब तक इन सभी धुरंधरों का जलवा देखने को मिला है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी का ट्रॉफी जीतना पक्का? ये 'लकी' खिलाड़ी बनाएगा टीम को चैंपियन, कमाल का रिकॉर्ड है उनके नाम

IPL 2025 ipl mumbai-indians punjab-kings mi-vs-pbks indian premier league आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment