logo-image

मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 42 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 में शुक्रवार को शेखजायद क्रिकेट स्टेडियम में 55 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच है. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचना है तो आज के मैच में करिश्माई प्रदर्शन करना होगा.

Updated on: 09 Oct 2021, 12:01 AM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2021 के अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाते हुए यह मैच 42 रनों से जरूर जीत लिया, लेकिन उनके प्लेऑफ में पहुंचने का सपना जरूर चकनाचूर हो गया. वहीं इस हार के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस आईपीएल-14 के इस सीजन में सबसे फीसड्डी साबित हुई. इस पूरे आईपीएल में हैदराबाद को सिर्फ तीन मैचों में जीत का स्वाद मिल पाया. जीत के लिए 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के जैसन रॉय और अभिषेक शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. हालांकि कुछ देर बाद ही अभिषेक शर्मा भी 16 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गए. पहला विकेट गिरने के बाद खुद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान मनीष पांडे हैदराबाद की ओर से शानदारी पारी खेली. उन्होंने 69 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. उन्हें छोड़कर कोई भी खिलाड़ी रन बनाने में सफल नहीं रहे. उन्होंने मैच के अंतिम समय तक कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दिया. हालांकि मैच के अंतिम समय में उन्होंने जरूर अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन टीम को जीत दिलाने में वह सफल नहीं रहे.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

ऋद्धिमान साहा 2 रन बनाकर आउट

calenderIcon 22:51 (IST)
shareIcon

कप्तान मनीष पांडे 33 और प्रियम गर्ग 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. 

calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

कप्तान मनीष पांडे 21 बनाकर खेल रहे हैं 

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

अब्दुल समद भी दो रन बनाकर हुए आउट

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

हैदराबाद के 6.4 ओवर में एक विकेट पर 77 रन बनाए

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

हैदराबाद ने 3 ओवर में बिना विकेट खोए 34 रन बनाए 

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

हैदराबाद ने 2 ओवर में 15 रन बनाए.

calenderIcon 21:54 (IST)
shareIcon

हैदराबाद ने 2 ओवर में 15 रन बनाए.

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

हैदराबाद की ओर से जैसन रॉय और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

नाथन कुल्टर नाइल के रूप में सातवां विकेट गिरा

calenderIcon 21:04 (IST)
shareIcon

सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंद में 50 रन पूरे किए

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, सूर्यकुमार यादव भी मैदान पर

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

13 ओवर में कीरन पोलार्ड आउट

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

मैदान पर सूर्य कुमार यादव और कीरन पोलार्ड खेल रहे हैं 

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने 3 विकेट पर 133 रन बनाए

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

उमरान मलिक ने ईशान किशन का लिया विकेट, ऋद्धिमान साहा के हाथों करवाया कैच

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

ईशान किशन ने 32 बॉल पर 84 रन बनाकर आउट. 

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

ईशान किशन ने 27 बॉल पर 75 रन बनाए

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा को राशिद खान ने मोहम्मद नाबी के हाथों कैच करवाया

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांडया पहले विकेट के लिए बल्लेबाजी करने उतरे

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा आउट

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

ईशान किशन ने 14 बॉल में ही अर्धशतक ठोका

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

ईशान किशन ने 16 गेंदों पर 50 रन ठोके

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

ईशान किशन ने 15 बॉल पर 46 रन ठोके

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने तीन ओवर में 41 रन बनाए. ईशान किशन 34 रन बनाकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

मुंबई ने 2 ओवर में 26 रन बनाए. ईशान किशन ने 9 बॉल में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस की ओर से इशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे. मुंबई इंडियंस ने पहले ओवर में आठ रन बनाए.