IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 41वां मैच 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांच हो सकता है. वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इतिहास रच सकते हैं. बुमराह SRH vs MI के इस मैच में 2 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है. मलिंगा ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए 122 आईपीएल मैचों में 170 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बुमराह ने अब तक 137 मैचों में 169 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में मलिंगा को पीछे छोड़ने के लिए बुमराह को 2 विकेट की जरूरत है.
हरभजन सिंह भी लिस्ट में शामिल
वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह हैं. भज्जी ने Mumbai Indians के लिए 136 मैचों में 127 विकेट चटकाए हैं. वहीं 56 मैचों में 71 विकेट के साथ मिचेल मैक्लाघन चौथे नंबर पर हैं. जबकि दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड पांचवे नंबर पर हैं, पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए 179 मैचों में 69 विकेट लिए थे.
CSK के खिलाफ बुमराह ने की थी अच्छी गेंदबाजी
IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने RCB के खिलाफ मुकाबले से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में वापसी की थी. बुमराह आईपीएल 2025 में अब तक 4 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4 ही विकेट चटकाए हैं. हालांकि CSK के खिलाफ मैच में वो अच्छी लय में नजर आए थे. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर एमएस धोनी और शिवम दुबे का विकेट लिया था. बुमराह SRH के खिलाफ मैच में कमाल कर सकते हैं. इसी के साथ वो मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर-1 बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: 'इस क्रूरता के लिए न्याय', पहलगाम आतंकी हमले पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का फूटा गुस्सा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: न चीयरलीडर्स, न पटाखे, पहलगाम हमले के बाद SRH vs MI मैच के लिए खास गाइडलाइंस