mumbai indians is going to make suryakumar yadav captain in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)
IPL 2023 Mumbai Indians : आईपीएल शुरू होने में 2 दिन का समय बाकी है और सभी टीमें तैयार हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने सभी को चौंकाते हुए एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स है कि रोहित शर्मा की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है. हालांकि यह फैसला शुरुआती मैचों के लिए होगा. उसके बाद से रोहित अपनी जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले शिखर धवन की टेंशन दूर, पंजाब किंग्स में शामिल होगा ये स्टार बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है जिम्मेदारी
दरअसल रोहित शर्मा की जगह मुंबई का मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है. अभी तक सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में कप्तानी नहीं की है. अगर ऐसा होता है तो पहली बार सूर्यकुमार यादव किसी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. अब सभी फैंस के मन में यह आ रहा है कि आखिर आईपीएल से ठीक पहले मुंबई ऐसा फैसला क्यों ले रही है. दरअसल उसकी वजह है कि मुंबई का मैनेजमेंट रोहित शर्मा के ऊपर वर्क लोड को कम करना चाहता है.
बीसीसीआई की भी है रजामंदी
बोर्ड पहले ही बोल चुका है कि इस साल विश्वकप है तो ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा आराम दिया जाए. तो इसलिए मुंबई के मैनेजमेंट ने यह प्लान बनाया है. हालांकि अभी यह मीडिया रिपोर्ट्स हैँ. लेकिन टीम के अंदर हलचल को देखकर इसके बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले गुजरात टाइटंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक के बाद ये खिलाड़ी होगा भविष्य का कप्तान!
रोहित रहे हैं मुंबई के लिए सफल कप्तान
रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित ने मुंबई को सबसे ज्यादा बार 5 बार आईपीएल खिताब दिलाया है. आईपीएल के सफलतम कप्तानों में रोहित शर्मा का नाम शामिल है. लेकिन टीम इंडिया की फ्यूचर को देखते हुए मुंबई का यह फैसला सराहनीय कदम है. क्योंकि कोई भी बड़ी टीम अपने बड़े कप्तान को छोड़ना नहीं चाहती. लेकिन अगर टीम इंडिया के लिए ऐसा किया जा रहा है तो काबिल-ए-तारीफ कदम है.