IPL 2023 : आईपीएल में मुंबई फिर करेंगी वापसी, संकेत मिल रहे हैं अच्छे

IPL 2023 Mumbai Indians : आईपीएल 2023 का समय नजदीक आता जा रहा है. वह महीना भी शुरू हो गया जिसमें भारतीय त्योहार शुरू होने जा रहा है.

IPL 2023 Mumbai Indians : आईपीएल 2023 का समय नजदीक आता जा रहा है. वह महीना भी शुरू हो गया जिसमें भारतीय त्योहार शुरू होने जा रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
mumbai indians in ipl 2023 rohit sharma jofra archar

mumbai indians in ipl 2023 rohit sharma jofra archar( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 Mumbai Indians : आईपीएल 2023 का समय नजदीक आता जा रहा है. वह महीना भी शुरू हो गया जिसमें भारतीय त्योहार शुरू होने जा रहा है. 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. और इसी के साथ आईपीएल 2023 का बिगुल बज जाएगा. आईपीएल सबसे ज्यादा जीतने का रिकॉर्ड वैसे तो मुंबई के नाम है. लेकिन टीम के साथ इस समय कुछ खास नहीं चल रही है. पिछले दो-तीन सीजनों की बात करें तो टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. ऐसे में टीम इस सीजन अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. हालांकि कुछ ऐसे भी बाते हैं जो टीम के लिए अच्छी हैं. दो खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जो मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाल मचा सकते हैं.

Advertisment

publive-image

सूर्य कुमार यादव

पहले बल्लेबाजी की बात करते हैं. आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की तरफ से ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे रह सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर उनका अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन देखेंगे तो सूर्यकुमार यादव की फॉर्म अलग ही नजर आ रही है. चाहे टी20 हो या वनडे सूर्यकुमार यादव सभी में कमाल धमाल करते हुए नजर आते हैं. यही आत्मविश्वास उनको आईपीएल में बादशाह बना सकता है.

publive-image

जोफ्रा आर्चर

बुमराह के आईपीएल 2023 से बाहर होने के बाद अब सारी जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के एक गेंदबाज पर टिकी है और उसका नाम है जोफ्रा आर्चर. जोफ्रा आर्चर को मेगा ऑक्शन में मुंबई ने अपने साथ जोड़ा था वह तब जब यह खिलाड़ी अनफिट थे. जोफ्रा आर्चर पर इतना विश्वास अगर मुंबई मैनेजमेंट ने दिखाया है तो उसका कहीं ना कहीं फल टीम को मिलना चाहिए. जोफ्रा आर्चर शानदार गेंदबाज है और इंडियन कंडीशन के हिसाब से सटीक भी बैठते हैं. तो विकेट लेने के मामले में सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं.

ipl-2023 ipl-news ipl mumbai-indians ipl-updates rohit
      
Advertisment