IPL 2022 : हार के बाद मुंबई के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज!

MI vs KKR IPL 2022 : टीम कल कोलकाता से भी हार गई और इस हार के बाद मुंबई इंडियंस ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस रिकॉर्ड को ये टीम बिल्कुल भी चाहती होगी.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
mumbai indians get setback in ipl 2022 after kkr match rohit sharma

mumbai indians get setback in ipl 2022 after kkr match rohit sharma( Photo Credit : Twitter)

MI vs KKR IPL 2022 : आईपीएल 2022 अब उस फेज में जा चुका है जहां से प्लेऑफ की दौड़ तेज हो रही है. कोई भी टीम जीत से कम में राजी नहीं होने वाली है. गुजरात और लखनऊ (GT vs LSG) की टीम ने अपने खेल के दम पर आईपीएल की अंक तालिका पर कब्ज़ा किया हुआ है. दोनों ही टीमें नंबर 1 और नंबर 2 पर हैं. राजस्थान की टीम भी अच्छी स्थिति में है. इस सीजन मुंबई की टीम का प्रदर्शन उस तरह से नहीं आया है जिसके लिए ये टीम जानी जाती है. टीम कल कोलकाता से भी हार गई और इस हार के बाद मुंबई इंडियंस ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस रिकॉर्ड को ये टीम बिल्कुल भी नहीं चाहती होगी.

Advertisment

दरअसल कल के मैच में कोलकाता ने मुंबई को 50 रन से ज्यादा की मात दे दी. ये मुंबई की आईपीएल 2022 में नौवीं हार है. यानी अभी तक के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस इस सीजन सबसे ज्यादा मैच हारी है.इससे पहले 2018, 2014 और 2009 में 8 हार 2021, 2016, 2012 में 7 मैच हारी थी.

टीम के लिए प्लेऑफ की दौड़ तो पहले ही समाप्त हो गई थी. अब टीम अपने सम्मान के लिए मैच अपने नाम करना चाहेगी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि अभी मैच हारने का आंकड़ा ऊपर जा सकता है. 

IPl lates News ipl-updates Rohit Sharma ipl mi vs kkr ipl-2022
      
Advertisment