/newsnation/media/media_files/2024/11/25/PlTl0jnc4rwZlfLBjT5r.jpg)
IPL 2025 Mega Auction (Image- Social Media)
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहे मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस फूंक फूंक कर कदम रख रही है. टीम ऐसे खिलाड़ियों पर बोली लगा रही है जो उसे छठी बार चैंपियन बना सकते हैं. मुंबई हर पोजीशन के लिए खिलाड़ियों का चयन कर रही है. बतौर ओपनर इस बार मुंबई इंडियंस के पास ईशान किशन नहीं है ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए टीम ने एक नए खिलाड़ी को खरीद लिया है.
इस खिलाड़ी को MI ने खरीदा
मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के 28 साल के विस्फोटक बल्लेबाज रेयान रिकल्टन को खरीद लिया है. रेयान को एमआई ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. बाएं हाथ के ये बल्लेबाज दाएं हाथ के रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकता है.
THE OPENING PARTNER OF ROHIT SHARMA:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 25, 2024
- Ryan Rickelton...!!!! pic.twitter.com/4YsHqtcoXi
टी 20 करियर पर नजर
रेयान का ये पहला आईपीएल सीजन होगा. वे साउथ अफ्रीका के लिए अबतक 12 टी 20 मैचों की पारियों में 261 रन बना चुके हैं. उनका स्ट्राइक रेट 135 से उपर रहा है. वहीं लीग और घरेलू टी 20 के 106 मैचों में 1 शतक औऱ 17 अर्धशतक लगाते हुए वे 2709 रन बना चुके हैं.
MI ने इन खिलाड़ियों को भी खरीदा
मेगा ऑक्शन में MI ने रेयान रिकल्टन को 1 करोड़, रॉबिन मिंज को 65 लाख, नमन धीर को 5.25 करोड़, अल्लाह गजानफार को 4.80 करोड़, करण शर्मा को 50 लाख, ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ और दीपक चाहर को 9.25 करोड़ में खरीदा अबतक खरीदा है. ऑक्शन फिलहाल जारी है. इसलिए टीम अभी कई युवा और बड़े खिलाड़ियों को स्कवॉड में शामिल करने के लिए तैयार है. बता दें कि MI ने भुवनेश्वर कुमार पर भी बोली लगाई थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 10 साल बाद भुवनेश्वर कुमार की बदली टीम, आईपीएल की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी में हुए शामिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इस खिलाड़ी के लिए RTM यूज करने को मजबूर हुई दिल्ली, PBKS नहीं छोड़ रही थीं पीछा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऑक्शन से करोड़ों कमाने वाले खिलाड़ी भरते हैं कितना टैक्स? जानकर आप रह जाएंगे दंग