IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने तैयार किया है खतरनाक टीम, दो वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज भी है शामिल

IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम को और मजबूत बना लिया है. इस बार टीम ने दो वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज को टीम में शामिल किया हैं जिससे टीम और मजबूत हुई है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
mumbai indians appoint carl hopkinson fielding coach ipl 2025 he replaces James Pamment

IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने उठाया बड़ा कदम, दो वर्ल्ड कप जीताने वाले दिग्गज को टीम में किया शामिल Photograph: (Social Media)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 से पहले एक बड़ा बदलाव किया है. टीम ने इंग्लैंड के फील्डिंग कोच, CARL HOPKINSON को अपनी टीम में शामिल किया है. 43 साल के हॉपकिंसन अब मुंबई इंडियंस के नए फील्डिंग कोच होंगे. हॉपकिंसन का फील्डिंग कोचिंग में शानदार अनुभव है, जो टीम के प्रदर्शन को और बेहतर बना सकता है. हालांकि हॉपकिंसन ने कभी INTERNATIONAL CRICKET नहीं खेला, लेकिन कोच के तौर पर उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 6 साल बिताए और इस दौरान इंग्लैंड को दो बार WORLD CUP जितवाया.

Advertisment

2019 में इंग्लैंड ने ODI WORLD CUP और 2022 में इंग्लैंड ने T20 WORLD CUP जीता. हॉपकिंसन दोनों बार इंग्लैंड के फील्डिंग कोच थे. इसके अलावा, 2022 में उन्होंने इंग्लैंड की UNDER-19 टीम के साथ UNDER-19 WORLD CUP में हिस्सा लिया, जहां टीम उपविजेता बनी थी. हॉपकिंसन के पास कोचिंग में काफी अनुभव है और उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं.

कोचिंग करियर की शुरुआत

हॉपकिंसन का क्रिकेटर के तौर पर करियर उतना खास नहीं रहा, लेकिन कोचिंग में उन्होंने खुद को साबित किया. उन्होंने 29 साल की उम्र में ही कोचिंग शुरू कर दी थी. एक अच्छे फील्डर होने के नाते उन्हें फील्डिंग कोच की भूमिका मिली और 2018 में इंग्लैंड की NATIONAL TEAM के फील्डिंग कोच बने. तब से लेकर अब तक उन्होंने इंग्लैंड टीम को कई शानदार जीत दिलाई हैं.

JAMES PAMMENT को विदाई

मुंबई इंडियंस ने कार्ल हॉपकिंसन को फील्डिंग कोच बनाने के साथ ही एक और बदलाव किया है. इससे पहले, न्यूजीलैंड के JAMES PAMMENT मुंबई के फील्डिंग कोच थे. पमेंट ने सात साल तक मुंबई के फील्डिंग कोच के रूप में काम किया और इस दौरान मुंबई ने दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. 2019 और 2020 में मुंबई ने लगातार दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी, और पमेंट इस सफलता का हिस्सा थे. मुंबई ने पमेंट को शानदार विदाई दी.

मुंबई इंडियंस ने हॉपकिंसन को फील्डिंग कोच बनाकर अपनी टीम को और मजबूत किया है. हॉपकिंसन का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ अच्छा अनुभव अब मुंबई के लिए फायदेमंद हो सकता है. अब यह देखना होगा कि वह मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में कितनी सफलता दिला पाते हैं.

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah: 4483 गेंद और 4 साल बाद बुमराह की गेंद पर लगा छक्का, 19 साल के इस खिलाड़ी ने डेब्यू में ही मचाया तहलका

 

 

ipl-news ipl news in hindi updates IPL 2025 india ipl news hindi ipl news IPL news in hindi hindi mumbai-indians
      
Advertisment