Bihar Banner
Bihar Election 2025 Live: पप्पू यादव के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, नोट बांटने के मामले में हुई कार्रवाई
World Mental Health Day 2025: क्यों मनाया जाता है विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस? जानिए इसका इतिहास और थीम
यशस्वी जायसवाल ने महज 23 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की
Hina Khan ने Karwa Chauth पर लगाई खूबसूरत मेहंदी, रॉकी जायसवाल के लिए पहली बार रखेंगी व्रत
थायरॉइड की समस्या से कैसे मिलेगी निजात, आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से समझ लें
गाजा शांति समझौते पर होगी ट्रंप की कड़ी नजर, निगरानी के लिए तैनात होंगे 200 अमेरिकी सैनिक
IND vs WI: बाल-बाल बचे केएल राहुल, अंपायर ने दिया साथ वरना हो जाते आउट
'मैं अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं', Deepika Padukone ने 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर तोड़ी चुप्पी
Karwa Chauth Wishes 2025: इन प्यार भरे संदेशों के साथ अपने पार्टनर को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं

IPL 2024: MS Dhoni यू नहीं हैं यारों के यार, कुछ इस अंदाज में पेश की दोस्ती की मिसाल, जीता करोड़ों फैंस का दिल

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ट्रेनिंग के दौरान एमएस धोनी एक बल्‍ले का इस्तेमाल करते हुए दिखे जिसमें उनके बचपन के दोस्‍त की दुकान का स्‍टीकर लगा हुआ है.

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ट्रेनिंग के दौरान एमएस धोनी एक बल्‍ले का इस्तेमाल करते हुए दिखे जिसमें उनके बचपन के दोस्‍त की दुकान का स्‍टीकर लगा हुआ है.

author-image
Roshni Singh
New Update
MS Dhoni IPL 2024

MS Dhoni IPL 2024( Photo Credit : Social Media)

MS Dhoni IPL 2024 : चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के कप्‍तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. एमएस धोनी फिलहाल अपने होम टाउन रांची में ट्रेनिंग कर रहे हैं. CSK के कप्‍तान के बल्‍ले का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एमएस धोनी नेट्स पर जिस बल्‍ले से ट्रेनिंग कर रहे थे, उस पर 'प्राइम स्‍पोर्ट्स' का स्‍टीकर लगा है. फैंस ने सोशल मीडिया के जरिये पता किया कि यह धोनी का अपने बचपन के दोस्‍त की दुकान का प्रचार करने का अनोखा तरीका है. MS Dhoni कई बार बता चुके हैं कि बचपन में उन्हें कितने लोगो का समर्थन मिला और उन दोस्‍तों का प्‍यार अब भी बरकरार है.

Advertisment

MS Dhoni को अपने दोस्‍त की मदद से ही पहली बार करियर में बैट स्‍पॉन्‍सर मिला था. 2016 धोनी की बायोपिक फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी में धोनी और उनके दोस्तो के बारे में भी दिखाया गया था. एमएस धोनी के बचपन के दोस्‍त परमजीत सिंह पूर्व भारतीय कप्‍तान के समर्थक रहे हैं.

पहले भी कर चुके हैं प्रचार

एमएस धोनी इससे पहले कई बार अपने बल्‍ले के जरिये कंपनीयों का प्रचार किए हैं. पिछले साल आईपीएल में धोनी ने अपने बल्‍ले पर पुराने स्‍पॉन्‍सर के स्‍टीकर लगाकर पूरा सीजन खेला था. यह धोनी की तरफ से सभी पुराने स्‍पॉन्‍सर को शुक्रिया अदा था, जिन्‍होंने उनकी मदद की. 2019 वर्ल्ड कप में भी धोनी ने कई बल्‍ले पर अलग-अलग ब्रांड के स्‍टीकर को लगाकर बल्लेबाजी की थी.

IPL 2024 में पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे धोनी

पिछले सीजन धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जिताया. हाल ही में कुछ दिन पहले धोनी के सीएसके के लिए खेलते वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बताया कि धोनी 2-3 साल और आईपीएल में खेल सकते है. धोनी अपनी सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट हैं. फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को मैदान पर खेलते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धोनी ने पिछले आईपीएल में ट्रॉफी जीतने के बाद बताया था कि वह आईपीएल 2024 में पूरी तैयारी के साथ वापसी करेंगे. 

chennai-super-kings. csk IPL 2024 ms dhoni prime sports ranchi MS Dhoni ms dhoni bat sticker dhoni ms dhoni childhood friend bat sticker DHONI IPL indian-premier-league-2024 ms dhoni ipl 2024 indian premier league DHONI IPL 2024
Advertisment