MS Dhoni: एमएस धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले टॉस के समय कुछ ऐसा कहा, जिससे तमाम फैंस की टेंशन बढ़ गई. सोशल मीडिया पर उनका बयान काफी वायरल हुआ.
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बीते 30 अप्रैल को मैच नंबर-49 खेला गया. चेपॉक के मैदान पर सीएसके और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई. जहां पंजाब ने 4 विकेटों से बाजी मारी. टॉस पंजाब के पक्ष में गया था. इस दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने चेन्नई के कैप्टन एमएस धोनी से उनसे अगले आईपीएल सीजन में खेलने को लेकर सवाल किया. जिसके जवाब में धोनी ने कहा, "मुझे नहीं पता मैं अगला मैच खेलूंगा या नहीं."
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में 2 हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी नहीं है चहल, ये दो धुरंधर पहले कर चुके हैं कारनामा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई 2019 के बाद चौथी बार प्लेऑफ से हुई बाहर, पंजाब से हारकर अंतिम-4 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म