आईपीएल 2018 अब अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी ने विजयी छक्के के साथ जीत हासिल की। मैच जीतने के बाद धोनी बेटी जीवा के साथ मैदान में मस्ती करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धोनी मैदान में जीवा के साथ खेल रहे थे। एक बार फिर फैंस को उनका 'पापा' का अवतार देखने को मिला। इस दौरान उनके साथी खिलाड़ी दीपक चहर भी जीवा के साथ मस्ती करते दिखे।
ये भी पढ़ें: चेन्नई ने तोड़ा पंजाब का प्लेऑफ में जाने का सपना, 5 विकेट से हराया
बता दें कि जीवा धोनी अपनी मॉम साक्षी के साथ अक्सर पापा का मैच देखने स्टेडियम आती हैं।
इसके पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें धोनी ड्रायर से बेटी जीवा के बाल सुखा रहे थे।
इंटरनेट पर जीवा की भी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उनका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है।
ये भी पढ़ें: इस समर फ्लोरल प्रिंट हुआ IN, बेस्ट लुक के लिए ऐसे करें कैरी
Source : News Nation Bureau