इस वजह से दर्द में भी IPL 2024 खेल रहे हैं MS Dhoni, वजह जीत लेगा आपका दिल

MS dhoni IPL 2024 : एमएस धोनी आईपीएल 2024 में ज्यादातर आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ CSK की हालत बुरी थी, लेकिन फिर भी धोनी नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. अब इसकी वजह सामने आई है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
MS Dhoni IPL 2024

MS Dhoni IPL 2024 ( Photo Credit : Twitter)

IPL 2024 :  आईपीएल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी करने काफी नीचले कम्र में आ रहे हैं. पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे जो उनके 17 साल के आईपीएल करियर में पहली बार हुआ था. जिसके बाद धोनी की आलोचना भी हुई थी. देखकर हरभजन सिंह और इरफान पठान जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने भी धोनी से नाराज दिखे थे, लेकिन अब असल सच्चाई सामने आ गई है, जिसे फैंस और इन दोनों क्रिकेटर्स को भी जनकार पछतावा होगा.

Advertisment

इस वजह से 9नें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं धोनी

दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके की हालत खराब थी. टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद सभी को लगा कि धोनी जल्दी बल्लेबाजी के लिए आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ धोनी 9 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. धोनी का आखिरी ओवर में खेलना कोई रणनीति का हिस्सा नहीं बल्कि मजबूरी थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी लेग मसल यानी पैरों की मांसपेशियां फट गई हैं, जिससे उन्हें को मूवमेंट करने में दिक्कत हो रही है. इसलिए वो प्रैक्टिस के दौरान भी नहीं दौड़ते हैं और ज्यादा से ज्यादा बाउंड्री मारने की प्रैक्टिस करते हैं. टीम के सूत्रों ने बताया कि MS Dhoni को ये परेशानी टूर्नामेंट शुरू होने के साथ ही आ गई थी. इसके बावजूद वो टीम के लिए खेलते रहे. 

इस वजह से बाहर नहीं बैठ रहे हैं धोनी

टीम से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि किसी को नहीं पता कि धोनी CSK के लिए कितनी सैक्रिफाइज कर रहे हैं. वह अपना लगातार अपना 100% दे रहे हैं. दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज डेवन कॉनवे चोटिल होने की वजह से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम के पास कोई दूसरा विकेटकीपर का विकल्प नहीं बचा है. इसलिए धोनी अपने दर्द को दरकिनार करते हुए दवा लेकर लगातार टीम के लिए खेल रहे हैं. हमें उम्मीद है कि CSK प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब होगी. धोनी के पैर में चोट थी इसलिए वे 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे.

एमएस धोनी chennai-super-kings. लोकसभा चुनाव 2024 csk IPL 2024 MS Dhoni ms dhoni injury ms dhoni leg muscle tear चेन्नई सुपर किंग्स
      
Advertisment