/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/21/ipl2024csk-54.jpg)
IPL 2024 CSK ( Photo Credit : Social Media)
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आ रही है. आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई ने कप्तान बदल दिया है. एमएस धोनी ने टीम की कमान छोड़ दी है, वहीं अब टीम की कमान युवा कंधों पर होगी. जी हां, विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ CSK के नए कप्तान बन गए हैं. इसकी जानकारी आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दी गई है.
ऋतुराज गायकवाड़ होंगे CSK के कप्तान
Presenting @ChennaiIPL's Captain - @Ruutu1331 🙌🙌#TATAIPLpic.twitter.com/vt77cWXyBI
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2024
आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बदल गया है. CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान घोषित किया है. जाहिर है, एमएस धोनी अब कप्तानी नहीं करेंगे. 2008 से ही टीम की कमान संभालने वाले धोनी ने 5 बार टीम को चैंपियन बनाया है. आज चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है, तो एमएस माही का सबसे बड़ा हाथ है.
आपको बता दें, इससे पहले IPL 2022 में भी माही ने कप्तानी छोड़ी थी और रविंद्र जडेजा को CSK का कप्तान बनाया गया था. लेकिन, जड्डू उस प्रेशर को हैंडिल नहीं कर पाए और टीम लगातार मैच हारने लगी. इतना ही नहीं उनका खुद का प्रदर्शन भी काफी गिर गया था. इसके बाद धोनी ने बीच सीजन टीम की जिम्मेदारी संभाली थी.
Ahead of an action-packed Super-Saturday double-header,
Here's 26 seconds of @msdhoni during the toss in #TATAIPL 2023 to brighten up your weekend 😉#DCvCSK | @ChennaiIPLpic.twitter.com/BVP6Z2ZNDM
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
ऋतुराज गायकवाड़ को ही क्यों चुना कप्तान?
Ruturaj Gaikwad एक युवा खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के कल्चर के बारे में अच्छी तरह मालूम है. उन्होंने 2019 में आईपीएल डेब्यू किया और वह तभी से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. ऐसे में उन्हें टीम के माहौल के बारे में अच्छी तरह पता है. अब माही ने अगर इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है, तो यकीनन उन्होंने गायकवाड़ में कैप्टेंसी क्वालिटी देखी होगी. आपको बता दें, गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप में गोल्ड मेडल भी जीता था.
Ahead of an action-packed Super-Saturday double-header,
Here's 26 seconds of @msdhoni during the toss in #TATAIPL 2023 to brighten up your weekend 😉#DCvCSK | @ChennaiIPLpic.twitter.com/BVP6Z2ZNDM
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2023
आंकड़ों की बात करें, तो गायकवाड़ लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं. IPL 2023 में भी गायकवाड़ ने कमाल की बल्लेबाजी की और 590 रन बनाकर फ्रेंचाइजी को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. कुल आंकड़ों की बात करें, तो गायकवाड़ ने 52 मैचों में 135.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 1797 रन बनाए. ओपनर के बल्ले से 1 शतक व 14 अर्धशतक निकले हैं.
Source : Sports Desk