IPL 2023 : मैच से पहले धोनी ने रंगी सीटें, फैंस ने लिए मजे, VIDEO

IPL 2023 : आईपीएल को शुरु होने में अब बस 4 दिन बचे हैं. आईपीएल के लिए सभी फैंस अपनी तैयारियां कर चुके हैं. उ

IPL 2023 : आईपीएल को शुरु होने में अब बस 4 दिन बचे हैं. आईपीएल के लिए सभी फैंस अपनी तैयारियां कर चुके हैं. उ

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ms dhoni is painting seat before ipl 2023 csk vs gt

ms dhoni is painting seat before ipl 2023 csk vs gt( Photo Credit : Twitter)

IPL 2023 : आईपीएल (IPL 2023) को शुरु होने में अब बस 4 दिन बचे हैं. आईपीएल (IPL 2023) के लिए सभी फैंस अपनी तैयारियां कर चुके हैं. उम्मींद है कि पहला मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच कांटे का होगा. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. बीसीसीआई भी पहले मैच के लिए एकदम तैयार है. अगर वहीं बात धोनी की करें तो अपने एक काम से इस समय ये महान कप्तान सोशल मीडिया पर छाए हुआ है. दरअसल धोनी कुछ भी काम करें फैंस उस काम की बात करना शुरू कर देते हैं. अभी की बात करें तो मैच 31 मार्च के दिन अहमदाबाद के स्टेडियम पर है. चेन्नई का खेमा अपने चेपॉक पर तैयारियां कर रहा है. ऐसे में धोनी ने प्रैक्टिस से कुछ समय निकालकर स्टेडियम की कुर्सी को रंगना शुर कर दिया. पहले आप ये वीडियों देखें.

Advertisment

वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से धोनी कुर्सियों को रंगते हुए मजे ले रहे हैं. इस वीडियो के बाद ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. चेन्नई के ट्विटर एकाउंट से ये वीडियो शेयर की गई थी. फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट्स करते हुए देखे गए. 

इस बार धोनी से है सभी को उम्मींद

धोनी के आईपीएल सफर की बात करें तो ये शानदार रहा है. साल 2008 के बाद से धोनी ने चेन्नई का साथ अभी तक थामा हुआ है. चार बार टीम को आईपीएल का बादशाह बना चुके हैं. मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी ये कप्तान इस बार करना चाहेगा. हालांकि आसान सफर आईपीएल 2023 का नहीं हैं. दूसरी टीमें भी इस सीजन मजबूत नजर आ रही हैं. इस सीजन के लिए धोनी को अपनी अलग प्लानिंग पर काम करना होगा. इस बार जीत के लिए जडेजा को अपना पूरा जोर लगाना होगा. पिछले सीजन की बात करें तो जडेजा कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे.

MS Dhoni hardik pandya ipl-2023 chennai-super-kings. ben-stokes Ravindra Jadeja jadeja
Advertisment