Advertisment

IPL 2022 : MS Dhoni हो सकते हैं आईपीएल 2022 से बाहर, CSK को बड़ा झटका

MS Dhoni in IPL 2022 : टीम के पास सुरेश रैना थे. जो उनकी जगह कप्तानी कर रहे थे. अब जब वो नहीं हैं तो जडेजा उनकी जगह संभाल सकते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ms dhoni ipl 2022 updates jadeja suresh raina

ms dhoni ipl 2022 updates jadeja suresh raina( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

MS Dhoni in IPL 2022 : आईपीएल की जब भी बात होती है तो महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र भी जरूर होता है. हो भी क्यों न धोनी ने अपनी टीम चेन्नई (CSK) को वो तमाम कामयाबी दिलाई हैं, जो किसी भी टीम के कप्तान का सपना होता है. आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने को है. पर मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि शुरूआती कुछ मैचों से महेंद्र सिंह धोनी बाहर हो सकते हैं. ऐसे में ये रिपोर्ट्स उनके फैंस के लिए ठीक नहीं हैं. क्योंकि धोनी ना सिर्फ चेन्नई के बल्कि आईपीएल की जान हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि धोनी के कमर में दर्द है. जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें 4 से 5 हफ़्तों के लिए आराम बताया है. ऐसे में अगर धोनी बाहर रहते हैं तो आईपीएल के शुरूआती मैच वो जरूर मिस करेंगे.  हो सकता है उनकी जगह जडेजा को कप्तान करते हुए देखा जाये.

इससे पहले भी धोनी को उनके कमर दर्द ने बहुत परेशान किया है. जैसा आप जानते ही हैं कि धोनी लगातार विकेट कीपर भी रहे हैं, तो जब टीम इंडिया की तरफ से खेलते थे और चेन्नई के लिए कुछ सीजनों में भी वो कमर दर्द की वजह से मैच नहीं खेल सके थे. तब टीम के पास सुरेश रैना थे. जो उनकी जगह कप्तानी कर रहे थे. अब जब वो नहीं हैं तो जडेजा उनकी जगह संभाल सकते हैं.

csk ipl-2022 MS Dhoni jadeja
Advertisment
Advertisment
Advertisment