/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/868395-814052-805050-802316-677664-ms-dhoni-angry-csk-ipl-2018-afp-90.jpg)
ms dhoni has a masterstroke before ipl 2022 rohit sharma mi( Photo Credit : Twitter)
MS Dhoni in IPL 2022 : आईपीएल की बात हो और हम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की बात ना करें ऐसा हो नहीं सकता. यह दोनों टीमें पर इतिहास की सबसे सफल टीमें हैं. मुंबई में जहां पांचवा आईपीएल अपने नाम किया है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल खिताब जीता है. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई और मुंबई का मुकाबला देखने लायक होगा. जब से बीसीसीआई (BCCI) ने अनाउंस किया है कि 26 मार्च से अप्रैल की शुरुआत हो रही है सभी फैंस चेन्नई और मुंबई के मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. इस बार आईपीएल आपको नए रूप में दिखाई देगा, पांच पांच टीमों का दो ग्रुप है. जिसमें मुंबई और चेन्नई को दो बार लड़ना होगा और खबर यह आ रही है कि महेंद्र सिंह धोनी ने एक शानदार प्लान तैयार कर लिया है आईपीएल 2022 जीतने के लिए.
प्लान यह है कि महेंद्र सिंह धोनी इस बार हमें आईपीएल में तीसरे या फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं. और अगर एम एस धोनी यह प्लान फॉलो करते हैं तो यकीन मानिए चेन्नई सुपर किंग्स को इस बार भी जीतने से कोई नहीं रोक सकता. यानी चेन्नई की टीम मुंबई पर इस बार भी भारी पड़ेगी. हमेशा से क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट पंडित यही मानते हैं कि हम एस धोनी को ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए जिससे उन्हें शॉट खेलने के लिए काफी समय मिले. अब जब मीडिया रिपोर्ट किए हैं कि धोनी ने यह फैसला कर लिया है तो सीएसके के फैन एम एस धोनी की बल्लेबाजी के लिए इंतजार कर रहे हैं. हालांकि यह मीडिया रिपोर्ट हैं, धोनी के प्लानिंग के बारे में कोई भी पहले से नहीं सोच सकता है