/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/27/57-zivadhoni.jpg)
बेटी जीवा के साथ धोनी (इंस्टाग्राम)
महेंद्र सिंह धोनी भले ही इन दिनों आईपीएल सीजन 11 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हो, लेकिन वह पिता का फर्ज निभाना भी कभी नहीं भूलते हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बेटी जीवा धोनी के हेयर ड्राय कर रहे हैं।
धोनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'खेल खत्म... अच्छी नींद ली और अब वापस पिता की जिम्मेदारी।'
ये भी पढ़ें: Watch: मैच के दौरान ही पापा धोनी को हग करना चाहती थीं बेटी जीवा!
Game over, had a nice sleep now back to Daddy’s duties
A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on Apr 26, 2018 at 2:54am PDT
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हर मैच में धोनी की वाइफ साक्षी और बेटी जीवा मौजूद रहते हैं। साक्षी सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज शेयर करती हैं, जो वायरल हो जाता है।
ये भी पढ़ें: 'कुंडली भाग्य' का जादू बरकरार, 'राइजिंग स्टार' टॉप 5 में शामिल
Source : News Nation Bureau