/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/04/ms-dhoni-23.jpg)
एम एस धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)
आईपीएल (IPL) के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम तैयार हो रही है और शुक्रवार से माही आर्मी अपने प्रैक्टिस कैंप का आगाज करने वाली है, बाकी टीम्स की तरह ही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों को छह दिनों के लिए क्वांरटीन किया था लेकिन टेस्ट रिपोर्ट्स कुछ स्टाफ मेंबर और दो खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि अब रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है जिसके बाद टीम प्रैक्टिस करने वाली है.
टीम जब क्वारंटीन में थी तब काफी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर और वर्क आउट वीडियो पोस्ट किया है. हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक भी फोटो या फिर किसी तरह की वीडियो पोस्ट नहीं की थी. अब माही की क्वारंटीन के बाद पहली झलक सामने आई है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इस फोटो को अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस तस्वीर में धोनी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और टीम के तूफानी बल्लेबाज शेन वॉट्सन बैठे हुए हैं. धोनी की ये फोटो जैसे ही शेयर हुई है उसके बाद से फैंस ने इसे जमकर लाइक किया है जबकि माही के फैंस इस तस्वीर को वायरल भी कर रहे हैं.
Watto Thala Dharisanam! 😍🦁💛 #WhistlePodupic.twitter.com/mkzkVjeXgG
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 4, 2020
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की सबसे मजबूत टीम मानी जीती है क्योंकि माही के खाते में तीन आईपीएल खिताब है. चेन्नई से ज्यादा सिर्फ मुंबई इंडियंस ने इस खिताब को चार बार जीता है. साल 2019 में चेन्नई को खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही 1 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा था. खैर, अब देखना होगा कि माही 19 सितंबर से पहले किस तरह प्रैक्टिस करती है.
Source : Sports Desk